सीहोर 31 अगस्त (नि.सं.) स्थानीय श्री साई संस्थान सेवा समिति के तत्वाधान में निर्माणाधीन श्री सांई बाबा मंदिर चाणक्यपुरी विशाल साई भजन संध्या सम्पन्न हुई। जिसमें इंदौर भोपाल, सीहोर से गायकों के देर रात्रि तक साई भाक्तोें मंत्र मुग्ध किया श्री साई भजनों में सांध्या में इंदौर के छोटा शिर्डी धाम के मनोज पाराशर श्री साई नाथ महाराज की आरती के पश्चात सुंदर अनमोल भजन श्री प्रस्तुती श्री गणेश वंदना के साथ श्री सांई भजनों का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य रूप से भोपाल के प्रसिद्ध भजन गायक धर्मेन्द्र सारंग इंदौर भजन गायक महेश ठाकरे एवं सिद्धपुर नगरी की लाडली भजन गायिका श्रीमति ममता गुप्ता एवं रूपाली गुप्ता से साई भक्तों को मोिहित कर दिया। मंच का संचालन मनोज रूसिया ने किया श्री साई संस्थान सेवा समिति के संस्थापक सुनील धाडी श्री साई संस्था समिति के अध्यक्ष पदम जैन साई संस्थान सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्री साई भजन संध्या प्रभारी राजेश राठौर ने श्री बाबा सहाब का पुष्पहारों से स्वागत किया।
धर्ममान्य मिडिया प्रभारी के अनुसार बताया गया कि प्रमुख रूप से मंदिर निर्माण दृष्टि बलवीर सिंह तोमर वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र सिंह राठौर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक सिंह सिसोदिया एवं भाजपा महिला नेत्री श्रीमति प्रेमलता राठौर ने बाबा सहाब का पुष्पहारों से स्वागत कर आशीर्वाद लिया। भजन गायिका श्रीमति ममता गुप्ता, रूपाली गुप्ता, महेश ठाकरे धर्मेन्द्र सारंग इत्यादियों को समस्त किशन आहूजा एवं प्रकाश अग्रवाल परिवार ने स्वागत का सम्मान किया। शिर्डी धाम के प्रतिरूप में मंदिर की रूप रेखा एवं भविष्य में श्री साई भक्त परिवार के गठन कर आगे बताया कि मंदिर शिर्डी के अनुरूप बनेगा और प्रतिमा सिंघाशन धूनी चावडी द्वारकामाई मंदिर का शिखर शिर्डी महाराष्ट्र के जैसा ही तैयार होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में संजय जोशी, दुष्यंत समाधिया, मनोहर शर्मा, अजय शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संतोष रेकवार, जितेन्द्र साहू, अजय तिवारी, श्रीमति वंदना धाडी, श्रीमति चंचल जैन, मेघा जैन, श्रीमति आलोक शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, खूश्बू जोशी, जूही जोशी, माधूरी मिश्रा, रश्मि आहूजा-राजेन्द्र सिंह राजपूत वासुदेव जादवानी, रबि चाौधरी विनोद मुगरे आदि।