Monday, September 1, 2008

वर्षा के लिए सूखी कलश यात्रा निकाली

जावर 31 अगस्त (नि.प्र.) अभी तक क्षेत्र में सामान्य से काफी कम वर्षा होने से किसानों के साथ ही आम नागरिक चिंतित होने लगा है। अभी तक जो बारिश हुई है। उससे न तो क्षेत्र के तालाब तलाई ठीक से नहीं भराये है और न ही कुछ बाउड़ी नदी नालों में भी काफी कम पानी बह रहा है बरसात नहीं होने के कारण ही फसल को भी नुकसान हो रहा है जिससे कृषक वर्ग चिंतित दिखाई देने लगा है लोगों का कहना है कि अभी से पानी के ये हाल है तो आगे चलकर क्या होगा लोग धार्मिक आयोजन कर रहे है।

शुक्रवार को ग्राम कजलास की महिलाओं ने अच्छी बरसात की कामना के लिए सूखा कलश यात्रा गांव में निकाली जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सर पर कलाश रखे हुए शामिल थी। बाद में सभी महिलाएं गांव के बाहर जंगल में जहां इन्द्रदेवता का स्थान है वहां पहुंची जहां अच्छी बरसात की कामना को लेकर भगवान इन्द्रदेवता की पूजनप अर्चना की। जुलूस में प्रमख रूप से श्रीमति रामप्यारी बाई साधना गुप्ता, भूरी बाई, लीलाबाई, पाटीदार, तेज कुंवर बाई, मानकुंवर बाई पाटीदार शामिल थी। उक्त जानकारी सरपंच किशोर पाटीदार ने दी।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।