Tuesday, September 23, 2008

यूरिया खाने से 6 मवेशी मृत

आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.) आष्टा थाने के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बडझिरी में एक साथ एक किसान की 6 मवेशी के मरने की खबर से सनसनी फैल गई सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग का दल डा. ए.के. गर्ग के नेतृत्व में ग्राम पहुंचा और सभी मृत मवेशियों को पी.एम. कर विसरा जांच हेतु भोपाल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के करणसिंह आत्मज देवीलाल जाट की उक्त मवेशी थी जिसमें 4 गाय 1 केडा 1 केडी मर गये बताया जाता है कि सुबह-सुबह किसान ने उक्त मवेशियों के लिए चाटा तैयार किया चाटे की बोरी के पास ही यूरिया खाद की बोरी रखी थी ध्यान नहीं रहने पर मवेशी के तैयार चाटे में यूरिया मिला दिया और मवेशी के सामने रख दिया मवेशियों ने उक्त चाटे को खा लिया और मर गई। पशु चिकित्सक भी मृत्यु का यही कारण मान रहे है ग्रामीणों ने उक्त किसान को मुआवजे देने की मांग की है।