आष्टा 22 सितम्बर (नि.सं.)। आष्टा विधानसभा क्षेत्र व कांग्रेस से टिकिट पाने की उम्मीद लगाये दावेदार टिकिट पाने के लिये सभी प्रकार के प्रयासों में लगे हैं सभी दावेदार अपने-अपने नेताओं की चौखट पर दस्तक दे आये हैं। वहीं आज दिल्ली में म.प्र. चुनाव समिति की बैठक हैं दावेदार आज बड़ी संख्या में अपने-अपने समर्थ को लेकर दिल्ली दस्तक देने पहुँच गये हैं जो दावेदार इस बार टिकिट पाने के लिये मेहनत कर रहे हैं वे सभी दिल्ली पहुँचे हैं आज दिल्ली में हो रही चुनाव अभियान समिति की जो महत्वपूर्ण बैठक हैं उसमें म.प्र. की लगभग सभी विधान सभा सीटों के लिये नामों के बारे में चर्चा होगी। कई जगह के नाम अंतिम भी हो सकते हैं वहीं जहाँ विवाद की स्थिति बनी तो वहाँ पैनल भी बन सकते हैं।
स्मरण रहे आष्टा विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस की और से रिकार्ड लोगों ने टिकिट की मांग की है। जो नेता यहाँ से मांग कर रहे हैं उसमें अधिकांश स्थानीय हैं तथा कुछ बाहरी भी हैं जो स्थानीय दावेदार हैं उनका पूरा प्रयास है कि बाहरी व्यक्ति को टिकिट ना दिया जाये जबकि जो बाहरी है वे भी कहीं से हल्कें नहीं पड़े रहे हैं इससे लगता है कि आष्टा के लिये कांग्रेस को नाम तय करने में काफी मशक्कत करना पड़ेगी। वहीं इतने अधिक दावेदारों में टिकिट आष्टा से कांग्रेस से मांगे हैं टिकिट घोषित होने के बाद जो दावेदार रह जायेंगे निश्चित है वे कांग्रेस के लिये बड़ी परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। कांग्रेस को यह सब देखना होगा। आज दिल्ली में दस्तक देने वालों में दावेदार अजीत सिंह, बापूलाल मालवीय, एच.आर. परमाल, घनश्याम जांगड़ा, जगदीश चौहान आदि नाम प्रमुख हैं।