Tuesday, September 23, 2008

टिकिट के दावेदार भाजपाईयों ने बाहरी को लेकर एकजुटता दिखाई

आष्टा 22 सितम्बर (नि.प्र.) कांग्रेस की तरफ आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से टिकिट के दावेदारों ने स्थानीय एक बैठक विश्राम गृज पर आयोजित की गई जिसमें स्थानीय प्रेस को भी आमंत्रित कर लिये गये निर्णय से पत्रकारों को अवगत कराया गया।
आज सुबह विश्राम गृह पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से टिकिट मांग रहे वर्तमान विधायक रघुनाथसिंह मालवीय पूर्व विधायक रंजीत सिंह गुणवान, देवीप्रसाद परमार, शैलेष वैध, कैलाश बगाना, जगदीश खत्री, जुगल मालवीय, घनश्याम खत्री, विश्रामसिंह, रमेश मालवीय ने चर्चा कर एक बैठक आहुत की बैठक में सभी दावेदार गुणवान को छोडकर उपस्थित हुए एवं स्थानीय व्यक्ति को ही पार्टी आष्टा से टिकिट दे यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
रंजीत सिंह गुणवान ने भी इस मुद्दे पर बैठक के निर्णय को मान्य कर अपनी मोहर लगाई है। बाद में सभी दावेदारों ने अपने उक्त लिये गये निर्णय से स्थानीय प्रेस को अवगत कराया पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर बताया कि उक्त निर्णय लेने की आवश्यकता इसलिए पड़ी की जिसने आष्टा के लिए कुछ नहीं किया, जिसका आष्टा से कोई वास्ता नहीं रहा आज वो व्यक्ति आष्टा से टिकिट की मांग करे तो हम कैसे उक्त मांग का समर्थन कर सकते है वर्षो से पार्टी के लिए झंडे हम उठाये, डंडे हमने खाये, धरना प्रदर्शन हमने किये पुलिस ने प्रकरण बनाये तो पेशी हमने भुगती पार्टी के कार्यक्रमों में तन, मन धन से खर्चा कर हम जाये और अब जब आज टिकिट की बात आ रही है तो क्षेत्र के कुछ लोग बहारी व्यक्ति को आष्टा लाकर उसे टिकिट की मांग कर रहे है जिसे हममे से कोई भी दावेदार स्वीकार नहीं करेगा। हम अपने उक्त निर्णय से प्रदेश, संभाग, जिले एवं ब्लाक नेतृत्व को भी अवगत करा रहे है वैसे हम लोगों ने वरिष्ठ नेताओं से मिलकर स्थानीय व्यक्ति को ही टिकिट दिया जाये से अवगत करा दिया है आज आष्टा में भाजपा के दावेदारों की हुई बैठक ठीक उसी तर्ज पर हुई जैसेी बैठक पिछले कुछ दिनों पूर्व होटल संतुष्टि पर कांग्रेस के स्थानीय दावेदारों ने की थी उन्होंने भी ऐसा ही निर्णय लिया था कि कांग्रेस संगठन आष्टा से किसी को भी टिकिट दे लेकिन बहारी को स्वीकार नहीं किया जायेगा। भाजपा और कांग्रेस में जो यह निर्णय दावेदारों ने अलग-अलग बैठके करके लिया है इससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है की भाजपा और कांग्रेस में स्थानीय को लेकर दोनों दलों के दावेदार एकमत है दोनों दलों के नेता क्या निर्णय ले यह आगे की बात है।