Monday, August 25, 2008

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूर्ण उत्साह उमंग के साथ मनी

सीहोर 24 अगस्त (नि.सं.)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर आज दिनभर उत्साह का माहौल नजर आया। जहाँ एक सुबह से ही यादव समाज के आकर्षक भव्य चल समारोह का इंतजार छावनी व कस्बा क्षेत्र में किया जा रहा था वहीं उसका जोरदार स्वागत भी किया गया। शाम घरों-घर भगवान के झूले डले। लोगों ने अपने घरों के मुख्य द्वार पर झूले डालें। रात आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया।
आज सुबह से ही जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बन रहा था। सर्वयादव समाज का चल समारोह की तैयारियाँ सुबह से ही गंज स्थित राधेश्याम मंदिर पर चल रही थीं। अपने निर्धारित समय से यहाँ से आकर्षक चल समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें आगे-आगे घुड़सवार चल रहे थे जिनके हाथों में ध्वज पताकाएं लहरा रही थी। इनके पीछे बैण्ड-बाजे वाले भक्ति भजन बजा रहे थे। इनके पीछे बहुत बड़ी संख्या में हुरियारे भजनों की धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थे। इस बार चल समारोह में न सिर्फ आकर्षक रथ मोजूद थे बल्कि एक झांकी भी शामिल थी। झांकी में भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय का दृष्यावलोकन दर्शाया गया था।
आज चल समारोह गंज के विभिन्न मार्गों से होता निकला। जहाँ समाधिया मंदिर चौराहे पर मटकी फोड़ने के लिये बहुत मशक्कत करते हुए हुरियारों ने मटकी फोड़ी और माखन मिश्री लूटा।
इधर चल समारोह के स्वागत के लिये कल रात से ही जहाँ कस्बा सज चुका था वहाँ अनेकानेक स्वागत द्वार पेड़ों की हरी पत्तियों से बनाये गये थे वहीं छावनी मुख्य बाजार कोतवाली चौराहा से सीहोर टाकीज तक अनेक स्वागत मंच बने हुए थे। इन स्थानों पर मटकियाँ भी लटकाई गई थी। जिन्हे आज चल समारोह में चल रहे हुरियारों ने फोड़ा। चल समारोह का अनेक मण्डलों द्वारा स्वागत किया गया। ग्वालटोली से होता हुआ कोतवाली चौराहा से तहसील चौराहा से कस्बा राम मंदिर पहुँचकर चल समारोह सम्पन्न हुआ।
आज चल समारोह का स्वागत अक्षत कासट, सुरेश साबू मित्र मण्डल द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। इस अवसर पर सुरेश साबू ने यादव समाज के पदाधिकारियों का स्वागत कर बधाई दी व भगवान कृष्ण का पूजन अर्चन किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रुप से पूर्व नपाध्यक्ष सुश्री रुकमणी रोहिला, नागरिक बैंक के संचालक राजेन्द्र शर्मा, कांग्रेस नेता रमेश झंवर, समाजसेवी गिरधर झंवर, शैलेष अग्रवाल, महेश पारीख, दीपक शर्मा, अजय अग्रवाल, नीरज राठौर, राम मित्तल, कमल अग्रवाल, विनय पालीवाल, त्रिलोकी शर्मा, अनिल शर्मा, विनोद राठौर, असलम इकबाल आदि थे।
कोतवाली चौराहा पर हिन्दु उत्सव समिति ने अपना मंच बना रखा था जहाँ बकायदा श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवलित किया गया। हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष सतीश राठौर, महासिचव दिलीप राठौर, उपाध्यक्ष राजमल राठौर, संरक्षक हरी प्रसाद तिवारी, वासुदेव मिश्रा, हरीश अग्रवाल, आरसी जैन, कोषाध्यक्ष राजू जायसवाल, सहसचिव पप्पु धाड़ी, हरी पालीवाल ने श्रीकृष्ण की सुंदर तस्वीर चल समारोह के अध्यक्ष ओम यादव को भेंट की। इस अवसर पर महेश राय, मनीष राठौर, संजय राठौर, नरेश वहलानी, आरसी जैन, नरेश मेवाड़ा, प्रदीप राठौर, कल्लू पहलवान, टीटू सेठ, सुनील भालेराव, सीताराम पार्षद आदि उपस्थित थे।