Friday, August 1, 2008

दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

सीहोर 31 जुलाई (नि.सं.)। अपने घर में विवाहिता को दहेज की मांगकर सताने वाले ससुरालियों के खिलाफ जावर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जावर थाना क्षेत्र के ग्राम गुराड़िया वर्मा में रहने वाली 24 वर्षीय ममता का विवाह वर्ष 2006 में खजराना इन्दौर निवासी सुनील पाटीदार के साथ हुआ था।
बताया जाता है कि ममता का पति सुनिल और अधिक दहेज की मांग कर आये दिन ममता को प्रताड़ित करता था सुनील के इस काम में उसका पिता राम पाटीदार,मॉ कलाबाई एवं भाई विजय द्वारा भी सहयोग किया जाता था। जिससे तंग आकर ममताबाई अपने मायका ग्राम गुराड़िया वर्मा आ गई एवं जावर थाने पहुंचकर अपनी व्यथा पुलिस को सुनाई जिस पर पुलिस ने उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

ढावे से अंग्रेजी देशी शराब जप्त
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। आज जावर पुलिस ने जावर जोड़ इन्दौर भोपाल रोड स्थित भोपाल ढाबा पर छापा मारकर 3 पेटी बियर, 6 अद्दी देशी तथा 16 क्वाटर देशी शराब के कीमत 2500 रुपये जप्त की।
पुलिस ने इस संबंध में देवकरण एवं कोक सिंह खाती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

क्रेसर से हाथ कटा मृत्यु हुई
आष्टा 31 जुलाई (नि.प्र.)। डोडी में लगी क्रेसर मशीन में पिछले दिनों एक-एक कर्मचारी का हाथ आ गया था गंभीर रुप से जख्मी होने पर उसे इलाज हेतु इन्दौर ले जाया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जावर पुलिस ने बताया कि सुभाष यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मोगागांव उक्त के्रसर मशीन पर कार्रू करता था जहाँ उसका हाथ कार्य करते वक्त मशीन में आ गया था। उसका इलाज इन्दौर के मयूर अस्पताल में चल रहा था 27 मई को उसकी मृत्यु होने के बाद इनैर से डायरी आने पर मर्ग कायम किया गया है।

पति-पत्नि की मृत्यु
आष्टा 31 जुलाई (नि.सं.)। 23 जुलाई को रात्रि में चिमनी गिरने के बाद ग्राम घुराड़ाकला थाना सिध्दिकगंज में सो रहे पति-पत्नि जिनका नाम मनु बाई पत्नि फते सिंह उम्र 40 वर्ष व फते सिंह पुत्र दरियाव सिंह उम्र 50 वर्ष गंभीर रुप से जल गये थे जिन्हे इलाज के लिये आष्टा एवं उसके बाद भोपाल भेजा गया था जहाँ उनकी मृत्यु हो गई। आज पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।