सीहोर 2 जुलाई (नि.सं.)। बरसात के दिनों में नगर के सर्वाधिक व्यस्ततम व्यापारिक गाँधी मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ मच रहा है। यहाँ सड़क पर गड्डे ही गड्डे हो गये हैं। जिसके कारण बरसात में व्यापारियों को परेशानी हो रही है। व्यापारी वर्ग ने इस संबंध में एक आवेदन गत दिवस समस्या निवारण शिविर में देते हुए प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया है।
पान चौराहा से गाँधी मार्ग तथा अस्पताल चौराहा तक की सड़क निर्माण कई वर्षों से नहीं हुआ है। जिसके कारण इस डामरीकृत सड़क की हालत जीर्ण-शीर्ण हो रही है एवं पैदल चलने में गड्डों पर चलने वालों को तो मोच आ ही जाती है बल्कि बरसात के दिनों में इनमें पानी भरा जाता है और वाहन आदि निकलने पर पानी उछलकर दुकानों तक जा पहुँचता है। इसलिये इस सड़क का जीणोध्दार कराया जाकर पान चौराहा से अस्पताल चौराहा तक सी.सी. रोड निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाये। इसके साथ ही गाँधी रोड के व्यापारियों ने इस मार्ग पर दोनो तरफ हाथ ठेले स्थाई रुप से खड़े रहने की बात पर भी ध्यान दिलाया है। जिससे आवागमन में भारी परेशानी आती है। साथ ही जिन दुकानदारों की दुकान के सामने हाथ ठेले खड़े रहते हैं उन्हे व ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाथ ठेले वाले दुकानदार का कहना नहीं मानते और झगड़ा करने को आमादा होते हैं यहाँ से हाथ ठेले हटवाकर यातायाता सुगम कराने की मांग भी की है। वैसे भी सड़क की चौड़ाई कम है उस पर हाथ ठेलों का अतिक्रमण तो और मार्ग छोटा कर देता है। सदैव के लिये हाथ ठेले हटवाने की मांग गाँधी रोड के व्यापारियों ने संयुक्त रुप से मंत्री जी से की है।