Saturday, July 12, 2008

रुपये देने का बहाना करके छूट गया... नहीं दिये तो पुलिस ने चौराहे पर मारा

सीहोर 11 जुलाई (नि.सं.)। पुलिस द्वारा अक्सर कई चोर-उच्चक्के पकड़ाते रहते हैं। तरह-तरह के चोर पकड़ना और उनसे पुलिस द्वारा रुपये लेकर छोड़ देना आम बात है। कहा जाता है कि भारतीय पुलिस अगर चाहे तो पाताल से भी आरोपी को खोज लें लेकिन वो चाहती ही नहीं है, वो चाहती है सिर्फ सेटिंग, आराम और जेब खर्च ।
यहाँ सीहोर में कुछ दिन पूर्व एक मोटर चोर पकड़ा गया। उसने एक मोबाईल पर भी हाथ साफ कर दिया था। मोटर को लेकर तो जो होना था सो पुलिस ने किया लेकिन मोबाइल के लिये उससे दो पुलिस वालों ने सेटिंग करके छुड़वा दिया।
सेटिंग 100-200 की नहीं बल्कि 400 रुपये में हुई। चोर ने कहा कि मैं 400 रुपये 2-4 दिन में दे दूंगा और इस प्रकार छूटकर वह चला आया। लेकिन छूटने के बाद वह रुपया देने से बचता रहा। इस पर कल दो पुलिस वालों ने उसे नेहरु कालोनी चौराहे के पास पकड लिया।
पहले तो सीधे तरह से रुपये की बात की और फिर चकमा देने की नाराजी निकालते हुए यहीं उसकी अच्छी तरह ठुकाई कर दी, खूब मारा और मारकर चले गये। देखने वाले देखते रह गये पर आखिर माजरा क्या है....यह किसी के समझ नहीं आ सका।
भाई ये अंदर की बात है इसलिये आसानी से समझ नहीं आती।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।