Saturday, July 12, 2008

स्वास्थ्य अधिकारी ने 80 किलो आम नष्ट कराये

आष्टा 11 जुलाई (नि.सं.)। नगर में बरसात के मौसम में एहतियात के तौर पर बीमारियों की रोकथाम हेतु नगर पालिका आष्टा द्वारा विशेष प्रयास जारी है।
उक्त संबंध में नगर पालिका आष्टा के स्वास्थ्य अधिकारी जगजीवनदास गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि शासन के आदेशानुसार नपाध्यक्ष केलाश परमार एवं दीपक राय सीएमओ के मार्गदर्शन अनुसार नगर के सभी वार्डों के बड़े नालों नालियों एवं कचरा मलवा ढेरों की सफाई कराई जा रही है, कीटनाशक न्यूआन एवं फिनाईल का छिड़काव कराया जा रहा है। सड़कों पर घूम रही अवारा मवेशियों को कांजी हाउस में बंद कराया जा रहा है।
वार्ड 5 के पार्षद श्रीमति राशिदा अनवार हुसैन की मांग पर वार्ड 5 के अवारा कुत्तों को नष्ट कराया गया। 2 जुलाई एवं 9 जुलाई बुधवार हाट के दिन एवं अन्य दिनों में नगर के मोहल्लों में बिक रहे सड़े गले कटे 80 किलो ग्राम आम नष्ट कराये गये एवं खासे खाद्य पदार्थ, समोसे, जलेबी, चाशनी, खराब तेल नष्ट कराये गये।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।