Saturday, July 12, 2008

10 रुपये स्टाम्प की कमी दूर की जाये

सीहोर 11 जुलाई (नि.सं.)। भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं के शिक्षा क े लिये कई प्रकार की छात्रवृति दी जा रही है। उसके लिये छात्रों के पालकों द्वारा अपनी वार्षिक आय के लिये 10 रूपये के नान जूडिशियल स्टाम्प पर अपने आय का ब्यौरा देना होता हे उस 10 रू वाले स्टाम्प की आष्टा मे कमी हे। उसका लाभ उठा कर स्टाम्प वेन्डर 10 के बजाय 20 रूपये का स्टाम्प दे रहे हे। उसने काला बाजारी करके 25 रू वसूल कर रहे हे।

इस प्रकार स्टाम्प वेन्डर गरीब छात्रों का आर्थिक शोषण कर रहे है। इस बार छात्रवृत्ति चाहने वाले छात्रों की संख्या करीब 2 हजार है और आष्टा मे 10 रू वाले स्टाम्प उपलब्ध नही हे कृपया अपने स्तर प्रयास करके 10 रू वाले स्टाम्प की व्यवस्था अतिशीघ्र करने का प्रयास करें क्योंकि पिछड़ा वर्ग संचालनाय में फार्म जमा होने की आखिरी तारिख 31 जुलाई है। उक्त मांग मे एक ज्ञापन मिर्जा हकीम बैग ने अल्पसंख्यक आयोग म.प्र.एवं कलेक्टर सीहोर को भेजा है।



हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।