Saturday, July 12, 2008

नकाबपोश महिलाओं ने लम्बा हाथ मारा आभूषण गायब किये

इछावर 11 जुलाई (नि.सं.)। आभूषण देखने के लिये आई नकाबपोश महिलाओं ने अपने बुर्के का नाजायज फायदा उठाकर एक वेलर्स पर लम्बा हाथ मार दिया। सोने के कई आभूषण यह महिलाएं गायब कर गईं। जबकि अन्य कई दुकानों पर भी यह पहुँची थी। न सिर्फ वेलरी बल्कि यह साड़ी दुकानदारों को भी निशाना बनाने की फिराक में थी। पुलिस मामले को बताने से बच रही है जबकि दुकानदार ने अपना आवेदन दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इछावर शंकर मंदिर के पास स्थित मकरैया वेलर्स पर कल आटो में 5-6 नकाबपोश महिलाएं आईं। यह बुर्का पहनी थीं और आंखो पर जाली लगी हुई थी। यह महिलाएं सुबह से ही इछावर में मंडराती हुई कुछ साड़ी दुकानों पर पहुँची फिर 4-5 वेलर्स की दुकानों पर भी गईं लेकिन वहाँ इनकी दाल नहीं गली इसके बाद यह मकरैया वेलर्स पर राजेश मक रैया के पास आईं। यहाँ राजेश इन्हे समझ पाया और उसने इनके सोने के आभूषण दिखाने की बात पर आभूषण दिखाना शुरु कर दिये। इनका भाई नरेन्द्र भी यहीं था। दोनो ने ढेर सारे आभूषण दिखाये लेकिन इन्हे पसंद नहीं आये और सारी महिलाएं चली गईं। रात जब दुकान मंगल करते समय आभूषण की गिनती हुई तो पता चला कि 4 टाप्स, एक जोड़ कुंडल, एक जोड़ पेंडिल, एक अंगूठी सहित एक मंगलसूत्र गायब है। इस प्रकार करीब 30 हजार रुपये से अधिक माल गायब हो चुका था। इन्होने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अभी तक सिर्फ आवेदन लेकर रख लिया गया है। अज्ञात महिलाएं फरार हैं।


हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।