सीहोर 23 जून (नि.सं.)। राज्य स्तरीय क्वालिटी मॉनीटर सनत कुमार श्रीवास्तव ने गत दिवस जिले का भ्रमण कर समग्र स्वच्छता अभियान का जायजा लिया। उन्होने निर्मल ग्राम के लिए प्रस्तावित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्कूल एवं आंगनबाडी शौचालय निर्माण, ग्रामीण स्वच्छता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
राज्य स्तरीय क्वालिटी मॉनीटर सनत कुमार श्रीवास्तव ने 18 से 20 जून,08 तक जिले के सभी विकासखंडों का दौरा किया। वे निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त ग्राम पंचायत राजूखेड़ी और सोयत पहुंचे जहां उन्होने स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखा। स्वच्छता के संबंध में उन्होने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें गांव में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यों की उन्होने सराहना की। गुणवत्ता मॉनीटर श्री श्रीवास्तव ने प्रस्तावित निर्मल ग्राम पंचायत रोला, लसूड़िया परिहार, नागली, मुगली, सेमरी, सलकनपुर और बैदाखेड़ी पहुंचकर समग्र स्वच्छता कार्यम का जायजा लिया और व्यक्तिगत शौचालय, स्कूल शौचालय और आंगनबाड़ी शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होने सामुदायिक स्वच्छता परिसर एवं ग्रामीण स्वच्छता केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (तदर्थ समिति) सदस्यो एवं ग्रामीणो से ग्राम पंचायत स्तर पर ऑडिट, आदि विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की। सरपंच एवं सचिवो को स्टॉक रजिस्टर का विधिवत संधारण करने की उन्होने ताकीद की। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ग्राम पंचायतो में खाते की पास बुक में सरपंच सचिव का पद व नाम का उल्लेख होना चाहिए। उन्होने यह भी सुझाव दिया कि निर्मल वाटिका के तहत कार्य योजना बनाकर इसका लाभ ग्रामीणो को उपलब्ध कराया जाना चाहिए।