जावर 23 जून (नि.प्र.)। नजदीकी ग्राम करमनखेड़ी में विगत बीस दिनों से अंधेरा छाया हुआ है जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है ग्राम के सवाई सिंह ने बताया कि गांव की डीपी जिससे पूरे गांव की बिजली सप्लाई होती है। एक जून से जली पड़ी है डीपी जलने की सूचना विद्युत मण्डल के अधिकारी को दी दी गई उसके बावजूद आज तक डीपी नहीं बदली गई। गांव में बीस दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। लोगों को अनाज पिसवाने के अलावा पानी की भी समस्या बिजली नहीं होने के कारण आती है। ग्रामीणों ने मण्डल के अधिकारियों से गांव की जली डीपी शीघ्र बदलने की मांग की है। उधर मण्डल के एई आर.एस.मालवीय का कहना है कि करमनखेड़ी गांव की डीपी पर मण्डल का दो लाख अठारह हजार पांच सौ सत्रह रुपये लेना बताया है गांव वाले उक्त राशि भर देते हैं तो डीपी बदल दी जायेगी।