Thursday, May 22, 2008
किसान उर्वरक जल्दी से उठायें
सीहोर 21 मई (नि.सं.)। कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों से उर्वरक का अग्रिम उठाव करने की अपील की गई है। जिले के डबल लॉक केन्द्रों और सोसायटियों में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। उप संचालक कृषि ने बताया कि खरीफ 2008 के लिए डबल लॉक केन्द्रों में 6 हजार 587 टन और समितियों में एक हजार 636 टन विभिन्न उर्वरक का भण्डारण किया गया है। किसानों को चाहिए कि वे बोवनी के लिए उर्वरक का अग्रिम उठाव कर ले ताकि उर्वरक की चिन्ता से मुक्त हो सकें। उर्वरक का अग्रिम उठाव करने से जहां वे उर्वरक से निश्चिंत होंगे वहीं समितियों एवं डबल लॉक केन्द्रों पर स्थान रिक्त होने से पुन: उर्वरक भण्डारण किया जा सकेगा।