Thursday, May 22, 2008

लापरवाही से क्षेत्र में हो रही है हरे भरे पेड़ों की कटाई

जावर 21 मई (नि.प्र.)। एक और सरकार प्रदेश व क्षेत्र को हरा भरा बनाने के लिये हर वर्ष लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर पौधा रोपण अभियान चलाती है। वहीं स्थानीय वन विभाग की लापरवाही के कारण क्षेत्र में प्रतिदिन सैकड़ो हरे भरे पेड़े कट रहे हैं। यदि इसी तरह पेड़ों की कटाई होती रही तो आने वाले वर्षों में पेड़ो का नामो निशान नहीं दिखेगा। इन्दौर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो तरफ पहले विभिन्न प्रजातियों के हजारों पेड़ खड़े थे लेकिन बीते कुछ वर्षों में आधे से यादा पेड़ लोग काट कर ले गये लेकिन इस और कोई देखने सुनने वाला नहीं। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों के भी हैं पिछले दो वर्ष से क्षेत्र के बाहर के कुछ लोग आकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँचकर हरे भरे पेड़ किसानों को खरीदकर जिनमें फलदार वृक्ष भी हैं कटवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी पैसों के लालच में हरे पेड़ लकड़ी का व्यापार करने वाले लोग टेक्टर ट्रालियों में लकड़ी भरकर ला रहे हैं और आरामशीनों पर उसके गुटके बनवा कर देवास इन्दौर व अन्य जगहों पर भेज रहे हैं प्रतिदिन हरे पेड़ों की लकड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्राली नगर में आती जाती दिखाई देती है इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन का इस और ध्यान नहीं है।