सीहोर 21 मई (नि.सं.)। नगर के इन्दौर नाका वार्ड 3 की पार्षद श्रीमति लीला बाई लोधी शायद यह भूल गई है कि वे नगर पालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को हराकर चुनाव जीतकर आई है। तब उन्हे भाजपा नहीं दिखी और आज वे भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही है।
वहीं अपनी अकर्मण्यता, नाकामी का ठीकरा सांसद महोदय, क्षेत्रीय विधायक महोदय, राय सरकार पर फोड़ रही है। श्रीमति लीला बाई लोधी के वार्ड 3 से पार्षद पद पर विजयी होने के थोड़े दिनों उपरांत माननीय विधायक रमेश सक्सेना द्वारा इन्ही के वार्ड में लोटियापुल के पास एक सार्वजनिक हेण्ड पंप खुदवाया गया। जिससे आज भी आसपास के नागरिक पानी प्राप्त करते हैं। वहीं वर्तमान में इन्दौर नाके पर अलमदार पेट्रोल टैंक के सामने चैन सिंह कुशवाह के बगीचे के पास माननीय सांसद विधायक निधि से एक और सार्वजनिक हेण्डपंप खनन किया गया है इसमें भी पानी निकला है। उक्त बात अनूप चौधरी पूर्व जिला कार्यालय मंत्री भारतीय जनता पार्टी ने उक्त बात कहते हुए आगे कहा है कि इस तरह पार्षद महोदय द्वारा क्षेत्रीय सांसद महोदय, विधायक महोदय पर उनके वार्ड 3 में कोई अनुदान न देने की बात व उपेक्षा किये जाने का आरोप स्वत: ही झूठा सिध्द हो रहा है। वे ऐसे भ्रामक और झूठे बयान देकर भाजपा के सांसद व विधायक की छवि धूमिल करने का प्रयास जरुर कर रही हैं। अच्छा होगा कि वे पार्षद पद से ही इस्तीफा दे दें।