Saturday, April 5, 2008

जावर में नवरात्रि पर्व की तैयारी जोरों पर, बगोई माता मंदिर पर लगेगा भव्य मेला

जावर 4 अप्रैल (नि.सं.)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र का पर्व उत्सव से मनाये जाने के लिये नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियाँ चल रही है इन नौ दिनों में माँ के भक्त अपने-अपने ढंग से माँ की आराधना करेंगे।
ग्राम अतरालिया जावर में स्थित बगोई माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि का पर्व उत्साह से मनाये जाने के लिये ग्राम लोग तैयारी कर रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य विजेन्द्र सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान बगोई माता मंदिर पर भव्य मेला एवं प्रवचन का आयोजन किया गया है। सात अप्रैल को ध्वजारोहण कलश स्थापना एवं पूजन किया जायेगा। दस अप्रैल से प्रवचन शुरु होंगे। प्रवचन पं. कैलाश चन्द्र व्यास ढाबलाराय के होंगे। प्रवचन का समय 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। 14 अप्रेल नवरात्रि के समापन पर हवन पूजन के साथ कन्या भोजन के साथ ही प्रसादी वितरण की जायेगी। बगोई माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर्व पर होने वाले प्रवचन कार्यक्रम एवं माता के दर्शन लाभ लेने की अपील समिति ने लोगों से की है।