आष्टा 4 अप्रैल (नि.सं.)। आष्टा नगर के वार्ड क्रं.8 में वरिष्ठ पत्रकार मंजूर खां के काजीपुरा स्थित मकान के सामने किया गया अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पिछले दिनों नगर के सभी पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन दिया था समय सीमा खत्म होने पर कल पत्रकारों ने सामूहिक रुप से तहसील के सामने धरना दिया।
पत्रकारों के मैदान में आने के बाद कल शाम को प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि आज सुबह अतिक्रमण हटा देंगे धरना समाप्त कर दें। प्रशासन के आश्वासन पर धरना स्थगित किया। आज प्रात: प्रशासन अपने वादे के मुताबिक सादल बल के जिसमें राजस्व, नगर पालिका, पुलिस, महिला पुलिस बड़ी संख्या में जे.सी.बी. मशीन के साथ पहुँचे और अतिक्रमण हटा दिया। खबर है कि अतिक्रमण कर्ताओं की और से हल्का जब विरोध किया तो उन्हे उनकी भाषा में समझाया। प्रशासन ने पूरा अतिक्रमण हटा दिया। कामरेड मंजूर खां ने सहयोग दिये जाने एवं उनकी समस्या को हल करवाने में सहयोग देने वाले श्रमजीवी पत्रकार संघ, आंचलिक पत्रकार संघ, प्रेस क्लब सहित सभी संगठनों के पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं श्रमजीवी पत्रकार संघ के ब्लाक अध्यक्ष रऊपलाला ब्लाक पत्रकार संघ के सैयद नवाब अली, सुधीर पाठक आदि ने सभी का सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।