आष्टा 4 अप्रैल (नि.प्र.)। कल आष्टा नये बस स्टेण्ड पर तैनात यातायात पुलिस के जवान गीतमसिंह ने राज्य परिवहन निगम की भोपाल शिर्डी बस के चालक का बेग चुराकर भागे एक युवक को मुखविर की सूचना पर नदी किनारें एक चाय की दुकान पर पकड़ा चुराकर ले गये बेग में परिचालक का लाइसेंस कागजात एवं 1720 रुपये नगदी थे । बाद में आष्टा थाने में परिचालक ओ.पी.सेन आ. गणेश राम सेन निवासी गंजबासौदा ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई । प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल शिर्डी बस खराब हो जाने के कारण उक्त बस का परिचालक श्री सेन अपना बेग एक अन्य बस की सीट पर रखकर खड़ा था तभी एक युवक जिसका नाम मुकेश सिलावट निवासी मुकेरी मोहल्ला सीहोर ने मौका पाया और बेग लेकर भाग गया भाग कर नदी किनारे एकचाय की होटल पर पहुंचा और बेग की जांच करने लगा तभी मुखविर की निगाह पड़ी उसने तत्काल यातायात पुलिस के जवान गीतमसिंह को खबर दी कि गीतमसिंह वहां पहुंचा और उसे दबोचा उससे पूछा यह बेग किसका है तो बताया कि मेंरे दोस्त का शंका होने पर गीतमसिंह ने अपने साथी बनेसिंह, लाड़सिंह, गजराज को बुला लिया और उक्त युवक को पकड़कर चौकी ले आये । बाद में चोर युवक ने बताया कि मुझे किसी के 3 हजार रुपये अर्जेन्ट में देना है इसलिए मैनें आज पहली बार चौरी की है और इस तरह पहली बार चौरी करने वाला अनाड़ी चौर पुलिस के हत्थे चढ़ गया और थाने में पहुंच गया ।