Saturday, April 19, 2008

आखिर फाल्कन कम्पनी के ही मोटर पंप क्यों मांग रही है सीहोर नगर पालिका ?

नगर पालिका की संदेहास्पद निविदा पर उठे कई सवाल.....आखिर क्या है चाल?
सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। नगर पालिका में जो हो जाये सो कम है, अलबत तो आजकल नकली फाईलों के किस्से चौराहों पर जबर्दस्त फैल रहे हैं, नकली फाईलों में ही कुएं की मुंडेर बनाई है, किसी ने पुराने नलकूप खनन को नया बता दिया है....किसी ने पुलिया बनाई है...किसी ने होली पर रंग बांट दिया है...किसी ने कुछ सामग्री प्रकाशित कराई है....कुछ फर्जी अखबारों में छपे हजारों के विज्ञापनों की फाईले हैं तो कुछ सड़क की मरम पट्टी की फाईले चर्चाओं में हैं....लेकिन इनके अलावा आश्चर्य तो इस बात का है कि पिछले दिनों नगर पालिका ने एक अखबार में निविदा प्रकाशित कराई थी कि उन्हे फाल्कन कम्पनी की कुछ मोटर पंप आदि चाहिये ? यह विज्ञप्ति फुरसत ने पृष्ठ 4 पर निशुल्क प्रकाशित कर दी थी ताकि यह फुरसत के वृहद पाठक वर्ग तक आसानी से पहुँच सके और यदि उन्हे नगर पालिका में सप्लाई करना हो तो वह भी करें।
फुरसत में प्रकाशित उक्त विज्ञप्ति के बाद महेन्द्र सिंह ठाकुर संचालक ज्ञानदूत सूचना केन्द्र सीहोर ने नगर पालिका की निविदा 1293 जलप्रदाय मोटरपंप 08 पर आपत्ति लेते हुए कहा है कि जो निविदा प्रकाशित हुई है उसमें फाल्कन कं म्पनी के ही मोटर पंप क्यों मांगे गये हैं ? क्योंकि फाल्कन कोई अकेली स्तरीय कम्पनी तो है नहीं उसी के पास आईएसआई मार्का हो ऐसा भी नहीं है। बल्कि बाजार में अनेक कम्पनियाँ फाल्कन कम्पनी के समकक्ष और श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली मौजूद हैं जिनके पास आईएसआई मार्का भी है और यादा चलती हैं ऐसी कम्पनियों में सीआर आई, टेक्समों सहित अन्य कम्पनियाँ भी शामिल हैं। लेकिन नगर पालिका ने विज्ञप्ति प्रकाशन कर केवल फाल्कन कम्पनी के ही मोटर पंप को बुलाया है। जिससे प्रथम दृष्टि में ही स्पष्ट हो रहा है कि किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया है। महेन्द्र सिंह ठाकुर ने मांग की है कि नगर पालिका अपनी विज्ञप्ति को संशोधित करके पुन: प्रकाशित कराये और यह तय करें कि आखिर उसे एक ही कम्पनी की मोटर चाहिये या फिर गुणवत्ता विशेष वह चाहती है जो किसी अन्य कम्पनी में भी मिल सकती है।