आष्टा 18 अप्रैल (नि.सं.)। स्थानीय कृषि उपज मण्डी प्रांगण में गत दिवस हुई तोड़फोड़, पथराव एवं मंडी कार्यालय एवं व्यापारियों की दुकानों में तोड़फोड़ करने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोपों में गिरफ्तार हम्माल संघ के अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह सहित सभी पांचों लोगों को कल जमानत हो जाने के बाद रिहा कर दिया गया।
पाँचों आरोपियों की आज पेशी भी विद्वान न्यायाधीश राजेश श्रीवासतव जी के न्यायालय में पाँचों की जमानत की अर्जी लगाई गई थी जिसे स्वीकार कर उन्हे रिहा करने के आदेश दिये थे। स्मरण रहे मंडी सचिव छोटे खान की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने हम्माल संघ अध्यक्ष भगवान दास कुशवाह, मनोज कुशवाह, कमल मेहरा, करण कुशवाह एवं मोहन मेवाड़ा के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 452, 427, 353, 34 आदि धाराओं के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था एवं इन्हे श्री एन।एस. मीणा जी के न्यायालय में पेश किया था जहाँ से इन सभी को जेल भेजा गया था।
पढि़ये आखिर क्या हुआ था आष्टा मण्डी में क्यों चली थी 20 राउण्ड गोलियां, 9 आंसू गैस के गोले और हुआ था लाखों का नुकसान यहां चटका (क्लिक कीजिये) लगाईये