Saturday, April 19, 2008
डेंगू-मलेरिया को लेकर तैयारियां शुरु सीहोर में sehore
सीहोर 18 अप्रैल (नि.सं.)। ग्रीष्म गतु में होने वाले रोगों की रोकथाम एवं मच्छर पैदा होने वाले स्थानों पर स्वच्छता रखने के लिए अन्तर विभागीय बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। राज्य स्वास्थ्य समिति (व्ही.बी.डी.सी.पी.) एवं कलेक्टर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार आयोजित इस बैठक में मलेरिया और डेंगू बुखार के फैलाव, दुष्प्रभाव तथा इसकी रोकथाम के लिए किए जाने वाले उपायों पर व्यापक रूप से चर्चा की गई। बैठक में एस.डी.एम. चन्द्र मोहन मिश्रा ने कहा कि ग्रीष्म गतु में रोगों की रोकथाम के लिए जरूरी है कि मच्छर पैदा होने वाले स्थानों पर साफ-सफाई की प्रभावी व्यवस्था की जाए और इसके लिए नागरिकों की सहभागिता से कारगर कदम उठाए जाएं। श्री मिश्रा ने अधिकारियों को ताकीद की कि वे स्वास्थ्य अमले के सहयोग से मच्छर द्वारा फैलने वाली बीमारियों खासकर मलेरिया रोग के बारे में आम लोगों को अधिकाधिक जानकारी दें और जागरूकता लाने के लिए जागरूकता अभियान (अर्वेनेस केम्पियन) चलाएं। लोगों को घरों के आस-पास पानी जमा नहीं होने देने और सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जाए। अभियान में मैदानी अमले के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया जाए ताकि ग्रामीण अंचलों में मलेरिया रोग और उसके बचाव की जानकारी ग्रामीणों को मिल सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.मरावी ने मलेरिया और डेंगू बुखार के फैलाव, इसके दुष्प्रभाव तथा रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. अशोक जायसवाल जनप्रतिनिधि श्री ओमदीप राठौर, मलेरिया इंसपेक्टर एम.पी.सोनी, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री सिरसाठिया मौजूद थे।