सीहोर 16 अप्रैल (नि.सं.)। वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमति राजश्री मूलचंद छाया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीहोर नगर में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु नगर पालिका द्वारा टैंकर वार्ड-वार्ड भेजे जा रहे हैं लेकिन वार्ड 14 जो कि आरक्षित वार्ड है में टैंकर नहीं आ रहे हैं इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी सीहोर को पार्षद ने ज्ञापन सौंप कर टैंकर वार्ड 14 में भिजवाये जाने का अनुरोध किया था लेकिन टैंकर नहीं पहुँचा इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 10 अप्रैल को आवेदन देकर वार्ड 14 में भीषण जल संकट से अवगत कराया इस पर उनके द्वारा कर्मचारी को तो वार्ड में भेजा। टैंकर नहीं भेजा कर्मचारी द्वारा यह पूछ कर कि टैंकर कहां वितरण होगा पार्षद ने बताया कि कुएं में डलवा दिये जिससे वार्डवासियों को बिना भेदभाव पानी मिल सके लेकिन कुएं में भी टैंकर नहीं डाला गया।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड 14 की उपेक्षा की जा रही है एवं नागरिकों के मध्य पार्षद की छवि धूमिल हो रही है क्योंकि नगर पालिका द्वारा अन्य वार्डों में जल वितरण कराया जा रहा है। लेकिन वार्ड 14 के लिये टैंकर नहीं भेजा जा रहा है। नगर पालिका द्वारा वार्ड 14 में जिस टैंकर को अधिकृत किया है उसका भुगतान रोके जाने की मांग की है। पार्षद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि वार्ड 14 में जल वितरण कराये जाने की मांग की है।