Friday, April 11, 2008

नपा ने 15 लाख वृद्धजन एवं विकलांगों के लिए जमा किये

आष्टा 10 अप्रैल (नि.प्र.)। नगर पालिका परिषद आष्टा नागरिकों को मूलभूत सुविधाऐं प्रदत्त करने में हमेशा सक्रिय रहती हे । नागरिकों को पेयजल, प्रकाश तथा परिवहन की यौग्य व उचित व्यवस्था हो, साथ ही नागरिकों को शासकीय स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ भी शीध्र मिले इस बावत् भी नगरपालिका परिषद आष्टा के सभी जनप्रतिनिधि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, एल्डरमेनगण, प्रतिनिधीगण, अधिकारीगण, कर्मचारी गण, समन्वय से कार्य कर नागरिकों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करते है ।
इसी श्रृंखला में सार्वजनिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त करने वाले 971 हितग्राहियों की जनवरी फरवरी की राशि 291300 रुपये तथा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 2302 हितग्राहियों की पेंशन राशि माह जनवरी फरवरी की 1266100 रुपये कुल 1557400 रुपये की धनराशि चैक के माध्यम से सभी हितग्राहियों के बैंक खाते में न.पा. परिषद द्वारा भेजी गई है । न.पा. परिषद आष्टा के अध्यक्ष कैलाश परमार, उपाध्यक्ष सुश्री सिस्टर मेहमूदा बेगम कुरैशी तथा पार्षदगण ने कहा कि सभी हितग्राही अपने बैंक खातों से राशि सुविधा अनुसार आहरित कर सक ते है ।