सीहोर 10 अप्रैल (नि.सं.)। पानी की चल रही मारामारी में ही कल एक नगर पालिका की फायर ब्रिगेड का चालक अपने मोहल्ले में वाहन ले गया। वहाँ मोहल्ले वाले समझे कि भैया आज मोहल्ले को निहाल करने आये हैं इसलिये सारे तैयारी करके खड़े हो गये और पानी मांगने लगे। लेकिन यह क्या....चालक ने कहा कि भैया मैं अपने घर के लिये लाया हूँ, तुम्हारे लिये बाद में आये टैंकर।
उसका इतना कहना था कि यहाँ सारे लोग तरह-तरह का मुँह बनाकर उसे देखने और घूरने लगे जबकि वह मजे से अपने घर के सामने वाहन ले गया और घर में ढेर सारा पानी मजे से भरने की तैयारी करने लगा। अब इसके घर बड़े बर्तन तो थे नहीं इसलिये छोटे-छोटे सारे तरह-तरह के बर्तन घर के बाहर जमा लिये और इसके बाद पानी भरने के लिये वाहन में बैठा। लेकिन इसी समय अचानक इसका मोबाइल बज उठा। कहीं आग लग गई थी और इसे तत्काल बुलाया था, खबर सुनते ही महत्वपूर्ण घटना को इसने भी पूरी गंभीरता से लिया और तत्काल बिना रोके वाहन लेकर चलता बना। यह घटना देखकर पूरे मोहल्ले कहते रहे देखा हमे पानी नहीं दे रहा था तो खुद भी नहीं भर सका।