Friday, April 11, 2008
भाव सुना तो मीठे अंगूर खट्ठे लगने लगे
आष्टा 10 अप्रैल (नि.सं.)। एक सप्ताह पूर्व आष्टा नगर में फल फू्रट बेचने वाले आवाज लगा लगाकर अंगूर 25 से 30 रुपये किलो बेच रहे थे लेकिन अब मंहगाई की मार से अंगूर भी नहीं बच पाया है जो अंगूर अभी तक 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा था उसके भाव एक सप्ताह में 10 से 15 रुपये प्रति किलो बढ़ गये और आज आष्टा में अंगूर के भाव 35 से 40 रुपये किलो हो गये। इन दिनो क्षेत्र में पढ़ रही भीषण गर्मी के कारण अंगूर का उठाव बढ़ गया है लेकिन अब खरीददार अंगूर के भाव सुनकर ही कहने लगा है। अंगूर तो मीठे है लेकिन भाव सुनकर खट्टे लगने लगे हैं। अंगूर के साथ-साथ मौसम का एक और फल तरबूज धारीवाला भी अच्छी मात्रा में आया हुआ है। नगर में तरबूज 5 से 6 रुपये किलो बिक रहा है। धारीवाला तरबूज इस बार छोटा और अच्छा आया है तथा अंदर से लाभ भी निकल रहा है। खाने में मीठा भी है।