सीहोर 17 मार्च (फुरसत)। ग्राम सतपिपलिया के जमना प्रसाद व देवराज द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ग्राम सतपिपलिया में पानी के लिये त्राही-त्राही मची है । गांव के सभी के पंप या तो बिगडे पड़े है या सुख चुके है । मवेशियां प्यासी मर रही है गांव वाले 4-5 किलो मीटर से पानी ला रहे है । गांव सतपिपलिया में भीषण जल संकट है ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन व म.प्र. शासन से यह मांग की है कि ग्राम सतपिपलिया में नियमित पानी के टेंकर के माध्यम से पानी प्रदाय करवाया जाये ताकि ग्रामवासियों को नियमित पानी मिल सकें । ग्राम सतपिपलिया में जमना प्रसाद व देवराज जागरूक नेता ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि गांव के सरकारी हेण्डपंप मरम्मत करवा कर पाईप डाल कर चालू करवायें जायें ।