Tuesday, March 18, 2008

आष्टा मंडी में शरबती गेहूं रिकार्ड भाव 2603 रुपये क्विंटल बिका

आष्टा 17 मार्च (फुरसत)। आज आष्टा कृषि उपज मंडी में शरबती गेहूं रिकार्ड भाव से बिका है । आष्टा मंडी में आज ग्राम छोडाघाट के कृषक गिरधर बिजनोई शरबती गेहूं एक ट्राली भरकर लाये नीलामी में उक्त गेहूं की क्वालिटी देखकर व्यापारियों में होड़ लग गई थी कि इस गेहूं को खरीदे बोली में मंडी व्यापारी फर्म श्रीनाथ ट्रेडर्स के मांगीलाल साहू ने उक्त गेहूं 2603 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा ।
उक्त गेहूं की क्वालिटी देख किसान- व्यापारी दंग रह गये थे । मंडी व्यापारी डा. राजेन्द्र जैन ने बताया कि इस सीजन में ऐसा गेहूं पहली बार देखा वही मंडी सचिव छोटू खान ने बताया कि उक्त किसान के गेहूं का सम्पल रख लिया गया उसे मंडी बोर्ड भेजा जायेगा । पूरे जिले में अभी तक इतने अधिक भाव में शरबती गेहूं कही नही बिका यह एक रिकार्ड आष्टा मंडी के नाम हुआ है ।