सीहोर 18 मार्च (नि.सं.)। आज न्यायालय में जिला अभिभाषक संघ की एक बैठक मुकेश सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अब आगामी दिनों के लिये श्री ताम्रकार मामले में एक संघर्ष समिति बनाई गई है जिसमें सर्वसम्मति से आज संघर्ष समिति का अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र को बनाया गया। आज एक खास बात यह रही थी कुछ भविष्य में लिये जाने वाले निर्णयों के लिये आज अभिभाषकों से अपना मत भी दिया। आज जिला अभिभाषक संघ की बैठक में जब यह बात रखी गई कि यदि राजस्व न्यायालयों का हम बहिष्कार करें तो कितने साथ देंगे ? इस पर यहाँ उपस्थित सभी अभिभाषकों ने हाथ ऊंचे कर अपनी स्वीकृति दी। हालांकि अभी ऐसा निर्णय नहीं लिया गया है। इसी प्रकार संघर्ष समिति के गठन के साथ ही अध्यक्ष मेहरबान सिंह बलभद्र ने भी समिति का गठन किया है जिसमें प्रवक्ता के रुप में वरिष्ठ अभिभाषक श्री के.यू.कुरैशी का नाम तय हुआ है। आज बैठक में वरिष्ठ अभिभाषक श्री एस.के. महाजन, एन.पी.उपाध्याय, महेश दयाल चौरसिया, राजेश काशिव, अनिल दुबे, मेहरबान सिंह बलभद्र, शरद जोशी, एस.एल.तिवारी, के.यू.कुरैशी, के.के. शर्मा, राजेश वर्मा, अजीत शुक्ला सहित अनेक अभिभाषक उपस्थित थे।