Tuesday, March 18, 2008

शहर ग्रामीण विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने वाहन रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा

सीहोर 17 मार्च (फुरसत)। 17 मार्च को विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल शहर ग्रामीण ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन क लेक्टर सीहोर को सौपां गया उक्त ज्ञापन प्रखण्ड मंत्री ज्ञानसिंह मेवाड़ा के नेतृत्व में सौपा गया । नगर में आज एक विशाल वाहन रैली जिसमें 500 कार्यकर्ता अपने अपने वाहनों पर विश्व हिन्दू परिषद का ध्वज लगाकर शामिल हुए । एवं नगर के मुख्य मार्गो से रेली के रूप मे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंप कर मांगो के निराकरण की मांग की । ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम संग्रामपुरा में मरिमाता मंदिर के पास शासकीय भूमि पर जो अतिक्रमण किया गया है । उसका सीमांकन कराये जाने हेतू पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है । भूमि का सीमांकन कराया जाकर शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराये जाने की मांग की गई । इसी तरह ग्राम दीदाखेड़ी की शासकीय भूमि चरोखर जिस पर ग्राम की मवेशियां चरती है उक्त भूमि पर भी कई लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है । ग्राम दीदाखेड़ी की भूमि पर भी सीमांकन कराया जाकर अतिक्रमणकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जाकर भूमि को मुक्त कराये जाने की मांग की है । ग्राम काहरी के बस स्टेण्ड पर एक विधर्मी द्वारा देवता के ओटले पर अतिक्रमण किया गया है जिससे हिन्दूओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है इस अतिक्रमण को शीध्र हटाने की मांग की है । ज्ञापन सौंपने वाले में प्रमुख रूप से वि.हि.प. के विभाग मंत्री अजीत शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष अतुल राठौर, जगदीश कुशवाह, नगर अध्यक्ष, नीरज चौरसिया, संयोजक, शंकर ठाकुर प्रखण्ड मंत्री, ज्ञानसिंह मेवाड़ा प्रखण्ड अखाड़ा, बाबूलाल मेवाड़ा, खण्ड संयोजक प्रकाश परमार, खण्ड अध्यक्ष राधेश्याम मेवाड़ा, प्रखण्ड सत प्रमुख शंकर सिंह मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत संग्रामपुर, रामंसिहं मेवाड़ा, विशन खेड़ा, भंवरलाल, दिनेश परमार, मोरसिंह, दुलीचन्द्र, सुबाल पटेल, जीवन, रतनसिंह मेवाड़ा, अमरंसिहं मेवाड़ा, महेश, मानसिंह परमार, सजनसिंह परमार, गुलाबसिंह विश्वकर्मा, राजू सिसोदिया, राकेश मेवाड़ा, देवेन्द्र पटेल, प्रहलाद आदि है ।