Friday, March 28, 2008

रंग पंचमी का जुलूस निकला फिर जल वितरण नहीं हुआ, हुरियारे रहे नाराज

सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। एक बार फिर वही हालत रही, न जल वितरण किया गया ना बिजली की व्यवस्था की गई, विधायक जी नलकूप खनन करवाते रहे और हुरियारे विद्युत के नाम आक्रोशित रहे। कस्बे के एक नेताजी के पुत्र के साथ पुलिस व प्रशासन ने विद्युत मण्डल कार्यालय पर अभद्रता करके भाजपाईयों को ठीक कर देने का अपना क्रम बरकरार रखा। पानी की भारी कमी के दौर में ही हिन्दु उत्सव समिति का जुलूस ताम-झाम के साथ निकला जिसका जोरदार स्वागत नमक चौराहा व बड़ा बाजार में हुआ।
आज हिन्दु उत्सव समिति ने का जुलूस ग्वाल टोली से प्रारंभ हुआ जहाँ भगवान राधा कृष्ण मंदिर में आरती के साथ जुलूस शुरु हुआ। यहाँ से जुलूस उठा जो कुम्हार मोहल्ला, राजोरिया मोहल्ला, आराकस मोहल्ला, कोतवाली चौराहा, गाँधी रोड, नमक चौराहा, चरखा लाईन, बड़ा बाजार, खजांची लाईन, सीहोर टाकीज चौराहा होता हुआ कस्बा पहुँचा। जुलूस में आगे-आगे घुड़सवार और फिर ऊँट सवार भी चल रहे थे जो गुलाल फेंक रहे थे। इनके पीछे चार टैंकर शामिल थे। कोतवाली चौराहे पर विधायक रमेश सक्सेना व जसपाल अरोरा समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, इसके बाद नमक चौराहे पर संतरों से जोरदार स्वागत किया गया, यहाँ हुरियारों को संतरे बांटे गये। बड़ा बाजार में पानी के पाउच बांटकर स्वागत किया गया। आज भी रंगपंचमी पर पेयजल की अव्यवस्था रही। जल वितरण किया ही नहीं गया, थोड़े बहुत ना के बराबर टैंकर चले, हर एक चौराहे पर जहाँ हुरियारों ने खर्च कर अपने टैंकर डलवाये बस वहीं होली मन सकी। इसी प्रकार सुबह से ही विद्युत काट दी गई थी जिससे हुरियारे होली के गीत नहीं बजा सके और ना ही नाच सके। इस पर भी प्रशासन की दादागिरी यह थी कि जब विद्युत मण्डल पर कस्बे के कुछ युवक एक भाजपा नेता के पुत्र के नेतृत्व में पहुँचे तो वहाँ सीधे आव देखा ना ताव पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, एक युवक को सीधे चांटा भी मारा गया बल्कि इन्हे कोतवाली में भी बैठा लिया गया। भाजपा नेताओं की लगातार हो रही दुर्गति का यह और वलंत उदाहरण बन गया। खबर यह भी है कि जब जुलूस कस्बा पहुँचा तो वहाँ तिलक पार्क पर युवकों ने जुलूस तभी आगे बढ़ने की बात कही जब एसडीएम आकर माफी मांगे इस पर उन्हे समझा बुझाकर किसी तरह जुलूस आगे बढ़ाया गया। आज विधायक जी द्वारा मामले में कुछ हस्तक्षेप कर किसी तरह कोतवाली से बैठे हुरियारों को छुड़वाने की भी खबर है।