सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। शिवना द्वारा स्थानीय नगर पालिका भवन में आयोजित टेपा सम्मेलन में शहर में नौ विशिष्ट जनों को टेपा सम्मान प्रदान किये गए । दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में हास्य तथा व्यंग्य के अनूठे सम्मिश्रण के चलते श्रोताओं के ठहाके बंद ही नहीं हो पाए ।
शिवना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमबंधु शर्मा द्वारा पूर्व पार्षद पायल जान के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा चिमनी प्रगावलित करके किया गया । सूत्रधार पंकज सुबीर ने टेपाओं सर्वश्री शंकरलाल जी साबू, मदन लाल जी त्यागी, राकेश राय, राजकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, डॉ. आर सी जैन, श्रीमती रीता दुबे, सुशांत समाधिया का परचिय प्रस्तुत किया एवं संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सह संयोजक अनिल राय ने टेपाओं को मंचासीन करवाया एवं गोबर से बने बैज लगाए । शहर के गणमान्य नागरिकों के हाथों सभी टेपाओं को उपाधियां प्रदान की गईं । सम्मान के तहत टेपाओं को पेटीकोट धारण करवा के आकर्षक टेपा मुकुट पहना के सम्मान पत्र प्रदान किये गए । सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र कौशल तथा सनी गोस्वामी ने टेपाओं का मेकअप कर उनको टेपा स्वरूप में प्रदान किये । टेपाओं का सम्मान पंडित शैलेष तिवारी तथा पंडित जूनियर शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच किया गया । टेपा श्रंगार सामग्री श्रीमती कांता देवी तथा श्रीमती गंगा देवी के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद टेपाओं की मंगल आरती सुंकवी रमेश हठीला , डी के मालवीय, हरीओम शर्मा दाऊ, जोरावर सिंह, ब्रजेश शर्मा, भारत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई । संगत ढोलक पर नारायण सिंह द्वारा दी गई इसके बाद टेपा जज ओम मोदी के अदालत में टेपों पर जनता के टेपा बकील वसंत दासवानी ने मुकदमें चलाए । चुटीले संवादों के माध्यम से अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई जिसमें श्रोताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी टेपों पर इल्जाम लगाए गए तथा जज द्वारा विभिन्न सजाएं सुनाई गईं। लगभग एक घंटे चली टेपा अदालत का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । टेपा जज ओम मोदी द्वारा जनता पर की जा रही चुटकियों ने लोगें को खूब गुदगुदाया । श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में देर रात तक ये आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में पंकज सुबीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
शिवना द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमबंधु शर्मा द्वारा पूर्व पार्षद पायल जान के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा चिमनी प्रगावलित करके किया गया । सूत्रधार पंकज सुबीर ने टेपाओं सर्वश्री शंकरलाल जी साबू, मदन लाल जी त्यागी, राकेश राय, राजकुमार गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, डॉ. कैलाश गुरू स्वामी, डॉ. आर सी जैन, श्रीमती रीता दुबे, सुशांत समाधिया का परचिय प्रस्तुत किया एवं संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर तथा सह संयोजक अनिल राय ने टेपाओं को मंचासीन करवाया एवं गोबर से बने बैज लगाए । शहर के गणमान्य नागरिकों के हाथों सभी टेपाओं को उपाधियां प्रदान की गईं । सम्मान के तहत टेपाओं को पेटीकोट धारण करवा के आकर्षक टेपा मुकुट पहना के सम्मान पत्र प्रदान किये गए । सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अब्दुल कादिर खान, धर्मेंद्र कौशल तथा सनी गोस्वामी ने टेपाओं का मेकअप कर उनको टेपा स्वरूप में प्रदान किये । टेपाओं का सम्मान पंडित शैलेष तिवारी तथा पंडित जूनियर शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच किया गया । टेपा श्रंगार सामग्री श्रीमती कांता देवी तथा श्रीमती गंगा देवी के द्वारा तैयार की गई थी। इसके बाद टेपाओं की मंगल आरती सुंकवी रमेश हठीला , डी के मालवीय, हरीओम शर्मा दाऊ, जोरावर सिंह, ब्रजेश शर्मा, भारत अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गई । संगत ढोलक पर नारायण सिंह द्वारा दी गई इसके बाद टेपा जज ओम मोदी के अदालत में टेपों पर जनता के टेपा बकील वसंत दासवानी ने मुकदमें चलाए । चुटीले संवादों के माध्यम से अदालत की कार्यवाही संपन्न हुई जिसमें श्रोताओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया । सभी टेपों पर इल्जाम लगाए गए तथा जज द्वारा विभिन्न सजाएं सुनाई गईं। लगभग एक घंटे चली टेपा अदालत का श्रोताओं ने खूब आनंद लिया । टेपा जज ओम मोदी द्वारा जनता पर की जा रही चुटकियों ने लोगें को खूब गुदगुदाया । श्रोताओं से खचाखच भरे सभागार में देर रात तक ये आयोजन चलता रहा । कार्यक्रम के अंत में पंकज सुबीर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।