Friday, March 28, 2008
निर्माण कार्य के लिये आया 10 क्विंटल सरिया पंचायत सचिव ने वाले-वाले बेचा
आष्टा 27 मार्च (नि.सं.)। ग्राम पंचायत अरनियागाजी के सरपंच सवाईगिर गोस्वामी ने कल अनु. अधिकारी आष्टा, थाना प्रभारी जावर एवं मु.कार्य. अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा को लिखित में शिकायत की है कि वर्ष 07-08 में शिशु मंदिर कार्य के निर्माण हेतु लगभग 2-3 माह पूर्व पंचायत की और से 10 क्विंटल सरिया खरीदा था उक्त सरिया सचिव के घर पर सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण कार्य शुरु होने के तक रख दिया गया था। सरपंच ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब अब उक्त निर्माण कार्य प्रारंभ करना है और सचिव से उक्त सरिया मंगाया तब सचिव ने बताया कि मैने उसे बेच दिया। बाद में ला दूंगा। लेकिन सचिव उस सरिये को नहीं लाया और सरपंच के पूछने पर उसके साथ गाली गलौच कर चेतावनी दी कि अगर मेरी नौकरी में हस्तक्षेप किया तो बंदूक की गोली से मार दूंगा। इतना होने के बाद सरपंच ने उक्त सचिव की शिकायत विभिन्न अधिकारियों के यहाँ की। आज इस संबंध में जब फुरसत ने तहसील कार्यालय व जावर थाने में बात की तब इन दोनो स्थानों से बताया गया कि सरपंच ने सचिव द्वारा 10 क्विंटल सरिया बेचे जाने की शिकायत की है। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से उक्त शिकायत को अतिरिक्त तहसीलदार जावर को भेजा गया है। सरपंच ने उक्त शिकायत में स्पष्ट लिखा है कि उक्त सचिव को अगर ग्राम पंचायत से 5 दिन के अंदर नहीं हटाया तो मैं भूख हड़ताल पर बैठूंगा।