आष्टा 27 मार्च (नि.सं.)। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दूर-दूर तक प्रसिध्द आष्टा नगर की रंगपंचमी का त्यौहार आष्टा में उत्साह उमंग एवं रंग गुलाल के साथ मनाया गया। आज सुबह से ही हुरियारे रंग खेलने के लिये बाजार में आ गये थे। दिन भर यार दोस्तों के साथ रंग खेला। दोपहर बाद हिन्दु उत्सव समिति के तत्वाधान में रंगारंग गैर निकली। और पूरे नगर में रंग खेलने का बुलावा दिया। 3 बजे बाद परदेशीपुरा से बड़ा रंग शुरु हुआ जो बुधवारा, गल चौराहा, गाँधी चौक, बड़ा बाजार, भवानी चौक आदि क्षेत्रों में हुरियारों की गैर पहुँची और यहाँ पर जमकर केशरिया रंग खेला गया। वहीं आज सुबह से ही नगर में हुरियारों की कपड़ा फाड़ होली भी शुरु हो गई थी जो शाम तक चरम पर पहुँच गई थी। अधिकांश हुरियारों के कपड़े फट चुके थे। सभी क्षेत्रों में हाेंली उत्सव समितियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त रंग, गुलाल की व्यवस्था की तथा टैंकरों में केशरिया रंग घोला गया और सभी ने मिलकर उक्त केशरिया रंग जमकर खेला।
आज नगर पालिका ने भी हमेशा की तरह हुलियारों को होली खेलने के लिये पानी की काफी अच्छी व्यवस्था की थी। बिजली विभाग की भी सराहनीय व्यवस्था रही। इस कारण सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रुप से पानी पहुँचता रहा। रंग पंचमी पर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद रहा। एसडीओपी मनु व्यास, तहसीलदार बिहारी जी, सीएमओ दीपक राय अपने-अपने अधिनस्थों के साथ नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे। अधिकारी गण मोबाइल वाहनों में सादल बल के दिनभर पूरे नगर में घूमते नजर आये। रंगारंग गैर जब नगर में रंग खेलने निकली तो सिकंदर बाजार में साम्प्रदायिक एकता का अनूठा नजारा देखने को मिला यहाँ पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के भाईयों ने हुरियारों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आज नगर में कालोनी चौराहा, अदालत रोड, इन्द्रा कालोनी, सुभाष नगर, अलीपुर, सांई कालोनी सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में भी रंगारंग रंगपंचमी मनाई गई।
आज नगर पालिका ने भी हमेशा की तरह हुलियारों को होली खेलने के लिये पानी की काफी अच्छी व्यवस्था की थी। बिजली विभाग की भी सराहनीय व्यवस्था रही। इस कारण सभी क्षेत्रों में पर्याप्त रुप से पानी पहुँचता रहा। रंग पंचमी पर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से चुस्त और मुस्तैद रहा। एसडीओपी मनु व्यास, तहसीलदार बिहारी जी, सीएमओ दीपक राय अपने-अपने अधिनस्थों के साथ नगर में व्यवस्थाओं को देखते रहे। अधिकारी गण मोबाइल वाहनों में सादल बल के दिनभर पूरे नगर में घूमते नजर आये। रंगारंग गैर जब नगर में रंग खेलने निकली तो सिकंदर बाजार में साम्प्रदायिक एकता का अनूठा नजारा देखने को मिला यहाँ पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के भाईयों ने हुरियारों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। आज नगर में कालोनी चौराहा, अदालत रोड, इन्द्रा कालोनी, सुभाष नगर, अलीपुर, सांई कालोनी सहित नगर के अन्य क्षेत्रों में भी रंगारंग रंगपंचमी मनाई गई।