Friday, March 28, 2008

विधायक श्री सक्सेना द्वारा कराये गऐ बोर में निकला पाँच इंच पानी

सीहोर 27 मार्च (नि.सं.)। विधायक रमेश सक्सेना ने शहर में तेजी से गहराते जा रहे जलसंकट से नागरिकों को निजात दिलाने के लिये विधायक निधि से स्वीकृत किये गये 7 बोरों में से पहला बोर पूरी तरह सफल रहा। विधायक निधि से छावनी क्षेत्र में नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे कराये गये 8 इंची बड़े बोर में पाँच इंची पानी निकला। भरपूर मात्रा में पानी निकलने पर सभी लोगों में हर्ष व्याप्त है। आज रंगपंचमी के अवसर पर इस सौगात से सभी प्रसन्न हैं।
आज रंगपंचमी के अवसर पर विधायक श्री सक्सेना ने सुबह साढ़े आठ बजे छावनी क्षेत्र में नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे विधायक निधि से स्वीकृत किये गये बोर का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। इस बोर में पी.एच.ई. विभाग द्वारा पानी चैक कराया गया था। आज बुधवार से विधायक निधि से शहर में पेयजल सप्लाई के लिये बडे बोर करने का सिलसिला शुरु हो गया है। विधायक निधि से दो बडे बोर काहिरी में, दो बड़े बोर जमोनिया तालाब में, तथा तीन बोर शहर में स्वीकृत किये गये हैं। विधायक श्री सक्सेना ने पी.एच.ई. अधिकारियों को निर्देशित किया था कि पहले पानी चैक कराए उसके बाद ही बोर कराएं ताकि जनहित में भरपूर पानी मिल सके। उन्होने यह भी कहा कि पूरी खुदाई के साथ-साथ केसिंग भी लगाया जाय ताकि बोर का पानी हमेशा मिल सके। आज पी.एच.ई. विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि नगर पालिका स्टोर रुप के पीछे चैक कराए गए बोर में अच्छा पानी मिल सकता है, इस पर विधायक श्री सक्सेना ने तत्काल स्वीकृति देते हुए बोर का भूमिपूजन किया। आज शाम तक तीन सौ फिट बोर खुदाई में पाँच इंच पानी निकला है। यह खबर सुनते ही समस्त क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सभी ने विधायक श्री सक्सेना के प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया है। शाम तक इस बोर की खुदाई का काम चल रहा था ताकि और अधिक पानी मिल सके। आज सुबह भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अशोक सिसोदिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौर, भोपाल दुग्ध संघ अध्यक्ष धरम सिंह वर्मा, समाजसेवी हरीश चन्द्र अग्रवाल, मनोहर सोनी, गोपाल सोनी, शील जैन, क्षेत्रीय पार्षद आशीष गेहलोत, गोपाल रैकवार, अनिल पारे, ओम शर्मा, पुरुषोत्तम कुईया सहित ईई पी.एच.ई. पीसी पंचरतन चन्द्रमोहन मिश्रा, तहसीलदार राजेश शाही सहित अनेक लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।