Saturday, February 9, 2008

ऐसा पैसा बर्बाद करने से क्या फायदा

आष्टा 7 फरवरी (फुरसत)। आष्टा नगर पालिका द्वारा विकास के अनेको कार्य कर आष्टा का विकास किया और किया जा रहा है । लेकिन देखने में आ रहा है कि नगर में कई ऐसे कार्य किये जा रहे है । जिसके होने से समस्या का हल होने के बदलो में समस्याओं की वृद्धि हो रही है । ऐसे कार्यो को करने और उस पर पैसा खर्च करने से क्या फायदा हो रहा है। नगर पालिका को इस और ध्यान देना चाहिये । नगर में कई जगह पार्षदों के कहने पर नालियों का निर्माण कर हजारों रुपये खर्च किये जा रहे है । लेकिन उन नालियों के बनने से समस्याएं हल होने के बदले बढ़ रही है। नगर में कही जगह क्रासिंग बनाये गये लेकिन वे ऐसे बनाये है बिना नक्शे नाप -तौल एवं ढाल के नालियों का निर्माण हो रहा है। जिसमें पानी बहने की जगह उल्टा वही जमा हो रहा है। पूरे नगर में एक व्यवस्थित प्लान बनाकर न.पा. को नालियों का निर्माण कराने की योजना बनाने की आवश्यकता है। हर कही हर किसी के कहने पर न.पा. निर्माण कराकर लाखो हजारो खर्च कर देती है जबकि उससे फायदा कु छ होता नही है तो ऐसा पैसा बर्बाद करने से क्या फायदा जरा इस और गौर करना चाहिये।