Saturday, February 9, 2008
व्यवस्थाओं का जायजा लेने कलेक्टर आष्टा पहुँचे
आष्टा। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आष्टा विकासखण्ड में मुख्यमंत्री कन्या योजना का 232 जोड़ो के विवाह कार्यक्रम की तैयारियाँ एवं की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये आज अवकाश से लौटे जिलाधीश राघवेन्द्र सिंह जिला पंचायत के सीईओ अरुण तोमर, एसडीएम श्रीमति भावना बालिम्बे आज आष्टा पहुँचे तथा जनपद पंचायत में अधिकारियों की बैठक ली। तथा उक्त विवाह समारोह के लिये अभी तक क्या-क्या व्यवस्था की हैं उसकी जानकारी ली। वर-वधु जिस प्रांगण में परिणय सूत्र में बंधेगे उस स्थल का भी कलेक्टर ने निरीक्षण तथा स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी दिये। स्मरण रहे सीहोर जिले में आष्टा विकास खण्ड में सबसे अधिक जोड़े मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत बसंत पंचमी के दिन परिणय सूत्र में बधेंगे। इन 232 जोड़ों में लगभग 14 जोड़े मुस्लिम समाज के भी हैं जिनका एक ही पंडाल में निकाह भी सम्पन्न होगा।