सीहोर। कल एक राष्ट्रीय कृत अंतराष्ट्रीय बैंक की शटर लगी हुई थी, शाम का समय था और गुपचुप रुप से बैंक के अंदर पूरी बैंक को एक पार्टी का स्वरुप दे दिया गया था जहाँ एक कर्मचारी का जन्मदिन मनाया गया।
डॉ मुखर्जी मार्ग मेन रोड पर स्थित एक अंतराष्ट्रीय बैंक में जहाँ प्रतिदिन हजारों लाखों रुपये का आदान-प्रदान होता है संस्था के कुछ नियम-कायदे-कानून बैंक नियमावली में उल्लेखित रहते हैं। कल एक बैंक में शाम के समय बैंक बंद कर दी गई और बाहर शटर लगाकर चौकीदार प्रतिदिन की भांति बैठा रहा। बाहर से लग रहा था कि बैंक बंद हो चुकी है।
लेकिन अंदर हो रही थी पार्टी। अंदर एक कर्मचारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा था। वह सारे प्रयोग जन्मदिन पर हो रहे थे जो आजकल फैशन बन गये हैं। बधाईयां दी जा रही थी। काफी देर तक यहाँ जन्मदिन मनता रहा और अंदर से आवाजें आती रहीं।
अनजान लोग बाहर सोचते रहे कि आखिर बंद बैंक के अंदर हो क्या रहा है ? इस प्रकार अंतराष्ट्रीय बैंक के अंदर जहाँ लाखों रुपये रखे होते हैं जन्मदिन पार्टी मन रही थी....।