सीहोर 9 फरवरी (फुरसत)। रायल टेलर्स के संस्थापक श्री गोपीचंद जी झमटानी का आज लम्बी बीमारी के चलते असामायिक निधन हो गया। आप 80 वर्ष के थे। नेत्रदान प्रेरक कमल झंवर एवं वासुदेव जाधवानी की प्रेरणा से आपके पुत्र द्वय मुकेश व विनोद झमटानी ने इस दुखद घड़ी में भी अपने पिता के नेत्र दान की स्वीकृति दी।
अवधपुरी कालोनी निवासी रायल टेलर्स के संस्थापक श्री गोपीचंद जी झमटानी का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। अपनी 80 वर्षीय लम्बी उम्र में भी आप सक्रिय रहे। शुक्रवार दोपहर आपका अंतिम यात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकली। विश्राम घांट पर आपका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घड़ी में भी आपके पुत्र द्वय मुकेश व विनोद झमटानी ने अपने पिता के नेत्रदान की स्वीकृति देकर समाज में अपने दायित्व का निर्वहन किया। जिससे दो नेत्र हीनों के जीवन में उजाला हो जायेगा। डॉ एस.के.जैन व नेत्र सहायक प्रभात जैन ने यह नेत्र प्राप्त किये जिन्हे सेवा सदन बैरागढ़ भोपाल भेज दिया गया है। इस नेत्र दान पर सेवा के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, अनिल पालीवाल, राजकुमार गुप्ता, प्रकाश व्यास काका, उमेश राठौर, बद्री प्रसाद परमार, सोनू सोलंकी, पं. रामचन्द्र तिवारी, मधुसुदन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मरावी ने इस अनुकरणीय कार्य के लिये मानव समाज की और से आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में यह पहला नेत्रदान हुआ है। sehore fursat