सीहोर 9 फरवरी (विशेष प्रतिनिधि)। हर समस्या का हल बताने वाले एक तांत्रिक ने यहाँ सीहोर में पम्पलेट बंटवाये, आफिस बनाया, बोर्ड लगाया और फिर शुभम टीवी पर विज्ञापन दिया। फिर इसके झांसे में फंसी एक महिला नेहरु कालोनी निवासी जिसका 30 हजार रुपये कीमति हार चोरी हो चुका था ने इसकी शरण ली। बाबा ने किस प्रकार उसके घर के एक-एक छोटे से छोटा बल्कि शरीर पर पहना हर एक गहना उतरवाकर ठगी करके कल दिन दहाड़े फरार हो गया है.....इस सनसनीखेज घटना पर एक नजर
नेहरु कालोनी निवासी विश्राम सिंह ठाकुर अध्यापक ग्राम बड़नगर के घर में विगत माह एक कीमति सोने का हार कहीं गायब हो गया है। यह हार को लेकर काफी चिंतित हैं। पूरा परिवार दुखी है।
तीन दिन पूर्व तक नगर भर में बाहर से आये एक तांत्रिक बाबा जिनके पम्पलेट बंट रहे थे कि बाबा के पास हर समस्या का हल है। यहीं बाबा ने अपना एक कार्यालय नगर में ही नेहरु कालोनी क्षेत्र में ही बनाया था। साथ ही इसी बाबा का स्थानीय केवल पर भी विज्ञापन चल रहा था। मतलब चारों और प्रचार-प्रसार जारी था कि बाबा के पास हर समस्या का हल है।
विश्राम सिंह ठाकुर के घर से उनकी पत्नि ने यह सोचकर की हो सकता है यह अपना हार दिलवा दें उनसे सम्पर्क किया। तीन दिन पूर्व बुधवार को वह गईं तो कथित तांत्रिक ने कहा कि निश्चित ही यह काम हो जायेगा। अपनी बातों से उसने श्रीमति ठाकुर को संतुष्ट भी कर लिया उसने कहा कि घर में ही हार है, घर के ही व्यक्ति इसमें हाथ है और बहुत आसानी से यह मिल जायेगा। लेकिन इसके लिये जो पूजन लगती है वह आपको लगाना पड़ेगी। 30 हजार कीमत के कीमति हार के लिये श्रीमति ठाकुर छोटी-मोटी पूजा के लिये राजी हो गईं।
कथित बाबा तांत्रिक समझ रहा था कि वह उसके घापे में आ रही हैं उसने पूजन की सामग्री लिखाते हुए कहीं आधा किलो चावल, घी अगरबत्ती से लेकर जाने क्या-क्या लिखवा दिया और कहा कि तीन दिन तक लगातार पूजन होगी।
जब इस सब बात के लिये भी श्रीमति ठाकुर राजी हो गईं। तब अचानक तांत्रिक बाबा ने यह भी कहा कि कल 10 बजे जब आप सारी सामग्री लाओ तो उसके साथ घर की हर छोटी से छोटी सोने की रकम तक बीनकर लेती आना, घर की रकम यहाँ ले आना उसकी भी पूजन कर दी जायेगी ताकि वह शुध्द हो जाये और फिर आगे से ऐसी आफत ही नहीं आये उस पूजन से भी हार मिलने की प्रक्रिया सरल हो जायेगी। जब इस बात के लिये भी श्रीमति ठाकुर राजी हो गईं तो फिर बाबा ने यह और कह दिया कि इस बात को आप घर के लोगों को मत बताना। किसी भी कुछ भी कहे बिना ही आपको पूजन के लिये आना है।
दूसरे दिन जब पूरी रकम लेकर श्रीमति ठाकुर उसके अस्थाई कार्यालय पहुँची तो वहाँ बाबा पहले से ही तैयार था। उसने तत्काल गंभीर भाव भंगिमा बनाकर पूजन पाठ शुरु कर दिया। सारी पूजन सामग्री खोलकर वह बैठ गया। तरह-तरह के उपक्रम करने लगा। फिर उसने सारी रकम हाथ में लेकर एक बडे क़पड़े में बांध दी। पूजन सामग्री भी बांध दी। काफी देर पूजन करने के बाद उसने श्रीमति ठाकुर से कहा कि अब आप गहनों की यह पोटली बंधी हुई ही लेकर जाओ और तीन दिन तक इसे खोलना मत। यदि तीन दिन में भी गुमा हुआ हार नहीं मिले तो फिर चौथे दिन और इंतजार करना फिर भले ही इसे आप खोल लेना इस दौरान स्वयं ही आपको हार मिल जायेगा। मंत्र शक्ति बड़ी बलवान होती है मैने सब कुछ बांध दिया है। आप विश्वास रखना.....और ऐसे ही जाने क्या-क्या प्रभावी वाक्य वह बोलता चला गया।
भोली भाली सरल व धार्मिक स्वभाव की श्रीमति ठाकुर धर्म की आड़ और देवताओं के नाम से किये गये इस छल को समझ नहीं पाई और चुपचाप सारे आभूषणों की पोटली अपने हाथ में लेकर आ गईं और घर में रख ली।
तीन दिन बाद कल जब वह उस बाबा के कार्यालय की तरफ गईं तो पता चला कि वह तो ताला डालकर जा चुका है कमरा खाली कर गया है। वह घबरा कर अपने घर आईं और पोटली खोली तो पता चला कि उसमें उनके जेवरात थे ही नहीं बल्कि उसमें तो कचरा कूड़ा भरा था और लोहे की चैन आदि बंधी थी। श्रीमति ठाकुर स्तब्ध रह गईं।
आज इस मामले की शिकायत थाना कोतवाली में कर दी गई है। पुलिस ने मामला पंजीबध्द करके अपराधी की गहन तलाश शुरु कर दी है। उसके मोबाइल नम्बर से उसे पकड़ने के प्रयास किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि ऐसे मामलों में पूर्ववर्ती एसडीओपी विनय पाल बहुत गंभीरता से अपने स्तर पर ऐसे मामले सुलझाने में आगे आ जाते थे। लेकिन वर्तमान में ऐसी कोई स्थिति नहीं दिख रही। sehore fursat