जावर 8 फरवरी (फुरसत)। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिये जाने के शासन के आदेश की खबर मिलते ही नगर व क्षैत्र के नागरिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई लोगो ने अस्पताल को अपग्रेड करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रभारी मंत्री रूस्तमसिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, क्षत्रिय विधायक रघुनाथ मालवीय का आभार व्यक्त किया और कहा भाजपा सरकार की क्षैत्र के लिये सबसे बड़ी सौगात है ।
ज्ञात है कि नगर व क्षैत्र वासी स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देने की मांग लम्बे समय से करते आ रहे थे । इसके लिये लोगो ने कई बार आंदोलन भी किया था, तब आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला था । भाजपा जिला मंत्री बाबूलाल पटेल ने कहा कि क्षैत्र को यहां सबसे बड़ी उपलब्धि दिलवाने में क्षैत्रिय विधायक रघुनाथसिंह का अहम रोल रहा है । इसके लिये हम क्षैत्रिय विधायक एंव मुख्यमंत्री के आभारी है इसके पहले भी क्षैत्रिय विधायक के प्रयास से ही जावर कजलास मार्ग की भी स्वीकृति मिल चुकी है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है । युवा नेता सुभाष भावसार का कहना है कि स्थानीय अस्प. जो कि वर्तमान में 12 पंलग का था, जिसे सरकार अपग्रेडकर तीस पंलग का कर दिया, अभी तक जो सुविधा आष्टा, सोनकच्छ, में मिलती थी वह अब जावर में ही मिलने लगेगी लोगो को अब इलाज के लिये बाहर नहीं होना पड़ेगा 70 से 80 गांवो के लोगो को इसका लाभ मिलेगा । स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिलवाने के लिये भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला प्रभारी मंत्री एक क्षैत्रिय विधायक का आभार व्यक्त किया । इनमें प्रमुख रूप से नन्नू लाल वर्मा, विक्रमसिंह, कल्याणसिंह, राकेश सिंह, आजादसिंह पहलवान, मानसिंह, किशोर पाटीदार, राधेश्याम पाटीदार, जयसिंह, रमेश पाटीदासर, संजय अजमेरा, कैलाश राठौर, हरिश शर्मा, संतोष लश्कार, कृपालसिंह, भूपेन्द्र सिंह, कैलाश सोलंकी, राजपाल ठाकूर, सुनील जैन, दयाराम, तेजसिंह, शैलेष वेद्य, नरेन्द्र सिंह, धीरजसिंह, शांतिलाल भावसार, प्रेमसिंह, राजेन्द्रसिंह सेंधव, कृपालसिंह, सतीश विश्वकर्मा, प्रहलाद मिस्त्री, असलम कुरैशी, कमलसिंह, रूपसिंह, जीवन सिंह आदि
यहां 18 पद बढेंग़े
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सत्रह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिये जाने के आदेश जारी कर दिये गये है । इनमें जावर का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी है । अस्पताल प्रभारी डा. गजराज गुर्जर ने बताया कि स्थानीय अस्पताल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा मिलने के बाद लोगो को ओर अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी वर्तमान स्टाप के अलावा 18 पद भी नये स्वीकृत किये गये है है । जो इस प्रकार है सर्जिकल विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, 6 स्टाफ नर्स, रेडियों ग्राफर, नेत्र सहायक, लेखापाल, लेब अटेन्डेर, ओ टी. अटेन्डेर, वार्ड वाय, स्पीकर, वाहन चालक आदि । sehore-fursat