Friday, January 9, 2009

12 करोड़ के दो बड़े जलाशय आष्टा क्षेत्र के लिए स्वीकृत

      आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। आष्टा विधान सभा क्षेत्र के बीलपान एवं बड़खोला क्षेत्र जहां सिंचाई की सुविधाओं का बड़ा अभाव था इन दोनों क्षेत्रों में सिंचाई का रकबा बढे तथा किसानों का ज्यादा से ज्यादा सिंचाई सुविधा मिले इसीलिये वर्षा से म.प्र. शासन के पास दोनों जलाशय स्वीकृति के लिए थे वर्ष 2009 की शुरूआत में आष्टा को  यह तोहफा म.प्र. शासन ने दिया है ।

      क्षेत्र के विधायक रंजीत सिंह गुणवान ने बताया की बीलपान जलाशय जो कि 4 करोड़ 17 की लागत का है तथा बडखोला जलाशय जो की 7 करोड़ 71 लाख की लागत का है को शासन ने स्वींकृति प्रदान की है। इसमें से बीलपान जलाशय से 320 हेक्टेयर क्षेत्र में एवं बडखोला जलाशय से 640 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा किसानों को मिलेगी। म.प्र. के मुख्यमंत्री का सपना है कि खेती लाभ का धंधा बने तथा अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले यह सपना इन दोनों योजना से इस क्षेत्र के किसानों का पुरा होगा।

 .
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।