आष्टा 8 जनवरी (नि.प्र.)। अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर न.पा. की टीम सी.एम.ओ. करूणेश दण्डोतिया के मार्गदर्शन में रोजाना पानी चौरी रोकने के लिए सघन गश्त कर रही है इसके लिए न.पा. ने एक कृत्रिम नाव (डोगा) बनाया है जिस पर जांच दल सवार होकर नदी किनारे के ग्रामों में पहुंचकर पानी चौरी में लगी जल मोटरों को जप्त करने में जुट है अभी तक उक्त दल ने 60 मोटरे जप्त की है। सी.एम.ओ श्री दण्डोतिया ने बताया कि नगर के नागरिकों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए रामपरा उेम से पानी लाये है उस सुरक्षित रखने के लिए पानी चौरी रोकने के लिए सघन जांच की जा रही है जांच दल ने ताजपुरा, चावरसी, धनगर टप्पा, कालातालाब, अलीपुर क्षेत्र, पाडलिया, मेमदाखेडी, पगारियाहाट, लसुड़ियापार, वावनखेड़ी, पटाडा, अरोलिया, परोलिया, ग्रामों से अभी तक 60 से अधिक मोटरे जो कि चौरी छीपे नदी से पानी खींचकर सिंचाई में लगी थी को जप्त किया गया है। श्री दण्डोतिया ने बताया यह अभियान सतत जारी रहेगा।.
.
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।