Tuesday, January 6, 2009

विवादित शिक्षक को हटाने के लिये पालकों ने स्कूल बंद कराया

      जावर 5 जनवरी (नि.सं.)। शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ विवादित शिक्षक को हटाने के लिये सोमवार को पालकों व पीटीए अध्यक्ष ने स्कूल को बंद कराया। स्कूल बंद में छात्रों ने भी अपना सहयोग दिया।

      गौरतलब है कि स्थानीय शासकिय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक बहादुर सिंह के खिलाफ एक अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला ने अपने साथ यादती करने की शिकायत 27 दिसम्बर को थाने में दर्ज करवाई थी पुलिस ने महिला की शिकायत पर  उक्त शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण बनाया था। आरोपी शिक्षक के साथ तीन लोग और भी शामिल थे । बाद में पालकों व पीटीए अध्यक्ष ने मिलकर एक जनवरी को उक्त विवादित शिक्षक को जावर स्कूल से हटाने के लिये कलेक्टर के नाम तहसीलदार शिवराम कनासे को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी कि विवादित शिक्षक को दो दिवस में स्कूल से हटाया जाये और नहीं हटाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई थी। पालकों द्वारा प्रशासन को दिये गये समय की समया अवधि पूरी होने के बाद भी प्रशासन द्वारा उक्त शिक्षक को नहीं हटाने के बाद सोमवार को पालकों ने प्रथम चरण में स्कूल की छुट्टी करवा दी। किसी भी छात्र को स्कूल नहीं जाने दिया इसमें छात्रों ने भी अपना समर्थन दिया। वहीं स्कूल के छात्रों ने भी प्राचार्य दिनेश बाहेती को उक्त विवादित शिक्षक को हटाने के लिये आवेदन दिया साथ ही पीटीए अध्यक्ष ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के नाम प्राचार्य को उक्त शिक्षक को हटाने के लिये आवेदन दिया। उधर भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि विवादित शिक्षक को हटाने के लिये अभी तो स्कूल ही बंद करवाया है इसके बावजूद भी प्रशासन ने यदि उक्त शिक्षक को जावर स्कूल से नहीं हटायाा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जबावदारी प्रशासन की होगी। पहले दिन स्कूल बंद करवाने में बाबूलाल पटेल, पीटीए अध्यक्ष रमेश पाटीदार, खुमान सिंह, सुभाष भावसार, राजपाल कैलाश राठौर, संतोष लक्ष्कार, दयाराम परिहार, राजेन्द्र सिंह, बंटी राठौर, वीरेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, तेज सिंह, जय सिंह, फूल सिंह आदि शामिल थे।