Wednesday, January 14, 2009

नशेलची बैंक भृत्य को लेकर व्यापारी प्रकोष्ठ ने ज्ञापन सौंपा

      जावर 13 जनवरी (नि.प्र.)। भारतीय स्टेट बैंक की जावर शाखा में पदस्थ भृत्य तुलसीराम बुन्देला जो अक्सर डयूटी के दौरान नशा करता है और नशे में बैंक आने वाले व्यापारियों किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करता है तथा उनसे पैसों की भी मांग करता है, इसको लेकर भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ जावर के अध्यक्ष प्रेमसिंह महांकाल ने आज शाखा जावर के प्रबंधक श्री कारपात्रे जी को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की थी ऐसे नशेलची भृत्य पर शीघ्र कार्यवाही कर बैंक आने वाले व्यापारियों एवं किसानों को राहत दिलाये।

      इस संबंध में शाखा प्रबंधक श्री कारपात्रे ने बताया कि आज ज्ञापन प्राप्त हुआ है भृत्य कभी-कभी नशा करता है रूपये मांगने की भी शिकायत मिली है उस पर कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा गया है।

      वहीं महाकाल ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर उक्त नशेचली भृत्य को नहीं हटाया गया तो बैंक के सामने प्रदर्शन आन्दोलन किया जायेगा। स्मरण रहे इसमें पूर्व इसी शाखा में पदस्थ एक लेखापाल के कारनामों से जावर की उक्त बैंक पूरी देश में चर्चित रही थी।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।