Wednesday, January 14, 2009

ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल समाप्त

      सीहोर 13 जनवरी (नि.सं.) सीहोर,ट्रक ट्रासपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि हमारी आठ दिनों से चली आ रही हड़ताल सोमवार को कन्द्रीय परिवहन सचिव ब्रम्हादत्त एवं परिवहन मंत्री टी.आर.बालू की मध्यरथता के बाद समाप्त हो गई है सरकार ने हमारी मांगे डीजल के रेट कम करने और टोल टेक्स की दरें एक वर्ष तक नही बढ़ाने की घोषणा की है और प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक हाईपावर कमेटी गठित की है जो टायर के दाम ओर सर्विस टेक्स सहित ट्रांसपोर्टरों की अन्य दिक्कतों को दूर करेगी। इन कारणों से आल इंडिया ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है सभी ट्रक मंगलवार से अपने काम पर लौट आयेगें।

      अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने सभी ट्रक आपरेटर ट्रांसपोर्टर एवं सभी व्यापारियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग के लिये आभार माना है आभार व्यक्त करने वालों में सर्व प्रथम जितेन्द्र तोमर, मनोज दुबे (बल्ली), साजिद अंसारी, विजय पाठक, विकास राय (पप्पू), गणेश जाट, रमेश राय, अम्बाराम जाट, अमरसिंह चन्द्रवंशी, दिनेश जैन, दशरथ गुप्ता, बब्लू कौशल, चेतन वर्मा, सतीश राठौर, कैलाश जाट, राजू यादव, रतन यादव आदि।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।