Wednesday, January 14, 2009

करमन खेड़ी में ढाई महिने बाद रोशनी हुई

      जावर 13 जनवरी (नि.प्र.)। नजदीकी ग्राम करमनखेड़ी के घरों के बलफ ढाई महिने बाद एक बार चलने गले जिससे ग्रामीणों व छात्रों को राहत मिली उल्लेखनीय है कि ग्राम करमनखेड़ी की डी.पी. जिससे गांव की सप्लाई जुडी थी अक्टूबर माह से जल गई थी तब से ही गांव में अंधेरा छाया हुआ था। गांव की बिजली सप्लाई ढाई महिने से बंद होने के कारण लोगों को कई पकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था ग्राम के सवाईसिंह ने बताया कि गांव की बिजली बंद होने के कारण ग्रामीणों को पीने का पानी तक जंगलों में लगे टयूबेलों से गाडीबेल के जरिये लाना पड़ रहा था, अनाज पिसवाने तक दूसरे गांव जाना पड़ रहा था। गांव की बिजली बंद होने के कारण छात्र वर्ग अपनी पढ़ाई ठीक से नहीं कर पा रहा था इसके अलावा भी गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गांव में बिजली नहीं होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को फुरसत ने भी कई बार प्रमुखता से उठाया था व उधर ग्रामीणों का प्रयास भी सतत रूप से जली डी.पी. की जगह नई डी.पी. लगवाने का जारी था आखिरकार लोगों की जायज मांग को विद्युत मंडल के देर से ही सही पूरी तो की इसके लिए ग्रामीणों ने मंडल के अधिकारी का आभार भी व्यक्त किया। ग्राम का विद्यार्थी वर्ग भी गांव की बिजली सप्लाई शनिवार से चालू होने पर खुश दिखाई दिया। इसी प्रकार ग्राम बमूलिया रायमल में भी डी.पी. जल जाने के कारण पन्द्रह दिनों से अंधेरा छाया हुआ था गांव की बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण इस गांव के लोगों को भी काफी परेशानी कर सामना करना पड़ रहा था। इस गांव में भी शनिवार से नई डी.पी. रखकर गांव की बिजली सप्लाई चालू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।