सीहोर 14 जनवरी (नि.सं.)। इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2008-09 के लिए जिले की 249 ग्राम पंचायतों को नवीन एवं उन्नयन इंदिरा आवास के लिए एक करोड़ 85 लाख 88 हजार 750 रूपयों की राशि जिला पंचायत द्वारा जारी की गई है। इस सिलसिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार तोमर द्वारा भुगतान स्वीकृति आदेश जारी कर दिए गए है। योजना के नियम कायदों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया गया है।
जारी ओदश में दिए गए निर्देशों और शर्तो के मुताबिक हितग्राहियों का चयन वर्ष 2002-03 के सर्वे के आधार पर तैयार ग्राम पंचायत वार स्थायी प्रतिक्षा सूची से किया जाएगा और ग्राम पंचायत की दीवार पर लिखे नामों के क्रमानुसार किया जाएगा। सभी आवासों में शौचालय एवं उन्नत चूल्हों का निर्माण अनिवार्यत: किया जाएगा। इंदिरा आवास के शौचालय का निर्माण समग्र स्वच्छता अभियान के तहत किया जावेगा। ग्राम पंचायतों को राशि प्राप्त होने के सात दिवस के भीतर संबंधित हितग्राही के खाते में क्रास चैक द्वारा नवीन आवास के लिए प्रथम किश्त की राशि 17 हजार 500 तथा उन्नयन आवास की राशि 7 हजार 500 अंतरित की जायगी। द्वितीय चरण के आवास 45 दिवस में पूर्ण कराना, लक्ष्य में से साठ फीसदी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के परिवारों को लाभान्वित किया जाना तथा द्वितीय चरण में प्रदाय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 20 जनवरी 09 तक प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
.
हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।