Thursday, January 15, 2009

रेत के अवैध परिवहन करते तीन ट्रक जप्त

      सीहोर 14 जनवरी (नि.सं.)। नर्मदा रेत के अवैध परिवहन करते तीन ट्रकों को खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अमलाहा पुलिस चोकी की सुपुर्दगी में सौंपा है। गौरतलब है कि कलेक्टर  डी.पी. आहूजा द्वारा किए गए निर्देशों के मुताबिक जिले में खजिन के अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध खनिज विभाग द्वारा अभियान चलाकर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग के अमले द्वारा मंगलवार को आष्टा मार्ग पर अवैध रूप से रेत ले जा रहे तीन ट्रकों को पकड़ा गया। इनमें ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 4527, एमपी-04 8104 और ट्रक क्रमांक एमपी-04 जीए 2191 शामिल थे। इन तीनों ट्रकों को जप्त कर इनके मालिकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। खनिज अमले द्वारा खनिज निरीक्षक श्री विनोद मुग्रे के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

 

उपचार के दौरान विवाहिता की मौत

      सीहोर । अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ सेवन करने वाली एक विवाहिता की उपचार के दौरान मोत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तिल्लौद निवासी जितेन्द्र की 25 वर्षीय पत्नी सुमित्राबाई गत दिनों जहरीले पदार्थ का सेवन कर ली थी जिसे उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल दाखिल कराया गया था जहां पर उसकी मोत हो गई।.
.

हमारा ईपता - fursatma@gmail.com यदि आप कुछ कहना चाहे तो यहां अपना पत्र भेजें ।